September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हत्या के मामले मे उम्रकैद की सजा काट रहे अभियुक्त ने जमानत पर बाहर आते ही चटका दिया बंद घर का ताला,साथी की मदद से चोरी को दिया था अंजाम, करीब 12 लाख रूपयो की ज्वैलरी सहित ऋषिकेश पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

*घटना का विवरण* :

श्रीमती सुप्रिया बिष्ट पुत्री श्री विजय सिंह बिष्ट निवासी 77 बी टिहरी विस्थापित कॉलोनी लक्कड़ घाट रोड श्यामपुर ऋषिकेश द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक: 24/06/2023 को वह अपने परिवार सहित गंगोत्री उत्तरकाशी घूमने के लिए गई थी। दिनांक 25/06/2023 को उनकी सहेली द्वारा उन्हें फोन कर घर के ताले टूटे होने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी, जिस पर उनके द्वारा वापस ऋषिकेश आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे तथा घर के अन्दर का समान बिखरा पडा था। अज्ञात चोर द्वारा घर के अन्दर से वादी तथा उनकी बहन के सोने तथा हीरे के आभूषण व 5000 रू0 नगद चोरी कर लिये गये थे। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 310/2022, धारा 380/457 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
रात्रि के समय बंद घर में हुई चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश एवं प्रभारी एसओजी देहात के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए वादी तथा घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल करते हुए उनका भौतिक सत्यापन किया गया, घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन करने पर पुलिस टीम को एक विक्रान्ता बाइक पर सवार दो संदिग्धों द्वारा घटना को अंजाम दिया जाना ज्ञात हुआ, जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि घटना में अभियुक्तों द्वारा जिस विक्रान्ता बाइक का इस्तेमाल किया गया था ऐसी ही एक विक्रान्ता बाइक पूर्व में चोरी के आरोप में पकड़े गये एक अभियुक्त के पास भी है, जो बहादराबाद जनपद हरिद्वार का रहने वाला है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बहादराबाद में जाकर संदिग्ध अभियुक्त के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनांक 11-07-2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बौग्लां (बहादराबाद) जनपद हरिद्वार के पास से दो अभियुक्तों को घटना उपरोक्त से संबंधित सोने के जेवरात एवम् घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन विक्रांता मोटरसाइकिल नंबर: यूके-08-एपी- 4053 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*:-
1- किरनपाल उर्फ रिकूं पुत्र घसीटाराम निवासी मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार हाल किरायेदार रामकुमार, निवासी निकट रविदास मन्दिर, थाना बहादराबाद हरिद्वार ।
2- विजेन्द्र पुत्र जातिराम निवासी ग्राम सलोनीपीर माजरा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश हाल निवासी महादेवपुरम बहादराबाद, जनपद हरिद्वार
*पूछताछ का विवरण*: पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनो नशे के आदी हैं तथा कोई काम धन्धा न होने के कारण अपने नशे व अन्य जरूरतों की पूर्ती के लिये हम चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। अभियुक्त किरनपाल द्वारा बताया गया कि मेरी ससुराल ऋषिकेश में है, जिस कारण मेरा वहां अक्सर आना जाना लगा रहता है। जिसके चलते मैं आते व जाते समय बन्द मकानों की रैकी करता हूँ तथा चिन्हित किये गये मकान में रात्रि के समय अपने साथी के साथ आकर चोरी की घटना को अंजाम देता हूँ। दिनांक 24.06.23 को भी सांय के समय मैं अपने साथी के साथ अपनी विक्रान्ता मोटर साईकिल से बहादराबाद से ऋषिकेश आया था, सांय के समय विस्थापित कालोनी ऋषिकेश में घूमते समय हमने एक घर के बाहर गेट पर ताला लगा हुआ देखा, जिसके बाद हमने थोडी देर वहीं रूककर उक्त मकान की रैकी की, जिसके उपरान्त हम पूरी तरह आश्वस्त हो गये कि घर पर कोई नही है। जिसके बाद हम दोनो वहीं आस-पास छुपकर रात होने का इंतेजार करने लगे। देर रात्रि में लोगों की आवाजाही कम होने पर हम मौका देखकरे अपने पास पहले से ही रखे सरिये के टुकड़े से दरवाजों के लॉक तोड़कर घर के अन्दर घुस गये तथा वहां से ज्वैलरी व नगदी चोरी कर वापस अपने घर बहादराबाद आ गयेे। सरिये के टुकड़े को हमने रास्ते में ही फेंक दिया था। चोरी की कुछ ज्वैलरी व नगदी को हमने बाजार में मिले अनजान लोगो को औने पौने दाम में बेचकर अपने नशे के शौक को पूरा कर दिया था। उक्त दोनो अभियुक्त पूर्व मंे वर्ष 2019 में भी चोरी के आरोप में थाना ऋषिकेश से जेल जा चुके हैं।
अभियुक्त विजेंद्र हरिद्वार से हत्या के मामले उम्र कैद की सजा काट रहा है तथा हाल ही में जमानत पर बाहर आया हुआ था।
*बरामदगी विवरण*:-
*अभियुक्त किरनपाल/रिंकू से*
1- सोने का एक मंगलसूत्र झालरनुमा पैन्डल सहित जिसकी चेन सोने की काले मोती सहित।
2- सोने की एक चेन।
3- सोने का एक गले का लॉकेट लम्बा जिस पर सफेद रंग के डायमंड लगे हैं।
4- सोने का एक गले का लॉकेट झालननुमा।
5- सोने की तीन लेडीज अंगूठी डिजायनदार।
6- सोने की कान की एक गोल बाली।
7- सोने के कान के दो छोटे कुण्डल लटकन सहित।
8- सोने के कान के दो टॉप्स तीन तीन झालरदार लटकन सहित।
9- सोने के कान का एक टॉप्स गोल व डिजायनदार।
10-सोने का कान का एक टॉप्स गोल झालरदार।
11-सोने की कान की एक छोटी बाली।
12-विक्रांता मोटरसाइकिल नंबर: यूके-08-एपी- 4053

*अभियुक्त विजेन्द्र से*:-
1- सोने की एक चेन
2- सोने का एक मंगलसूत्र चेन सहित।
3- सोने की एक गढवाली नथ गोलाकार, लटकन सहित।
4- सोने के कान के दो टॉप्स लटकनदार
5- सोने का कान का एक टॉप्स नग सहित।
6- सोने का कान का एक टॉप्स मोती सहित।
7- सोने का नाक का एक टॉप्स नग सहित।
8- सोने का एक ढोलना तीन लटकन सहित।
9- सोने की दो ढोलने एक एक लटकन सहित।
*अपराधिक इतिहास*
*अभियुक्त विजेंद्र*
1- मु०अ०सं०- 292/2012, धारा- 302/328 भादवि, चालानी कोतवाली हरिद्वार
2- मु०अ०सं०- 35/2019, धारा- 457/380/411 भादवि, चालानी कोतवाली ऋषिकेश

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त रिंकू उर्फ किरण पाल*
1- मु०अ०सं०- 35/2019, धारा-457/380/411 भादवि, चालानी कोतवाली ऋषिकेश

*उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*

*घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने 20000/- रुपये के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई*

*पुलिस टीम कोतवाली ऋषिकेश*
1- के0आर0 पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
2- व0उ0नि0 डी०पी०काला
3- उ0नि0 चितांमणी मैठाणी (प्रभारी चौकी आईडीपीएल)
4- का0 1043 दुष्यंत
5- का0 606 कुलदीप
6- का0 514 विकास कुमार
*पुलिस टीम एस0ओ0जी0 ग्रामीण*:-
1- उ0नि0 दीपक धारीवाल, प्रभारी एसओजी ग्रामीण
2- हे0का0 354 कमल जोशी, एसओजी ग्रामीण
3- का0 1185 नवनीत सिंह नेगी, एसओजी ग्रामीण
4- का0 1720 सोनी कुमार, एसओजी ग्रामीण
5- का0 823 मनोज कुमार, एसओजी ग्रामीण
6- म0का0 जमुना, एसओजी

You may have missed

Share