हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
*अवैध नशा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए नशामुक्त उत्तराखण्ड के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त है।*
उपरोक्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ व नशा तस्करों पर रोक लगाने के दृष्टिगत, *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के पर्यवेक्षण में* थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा विगत समय में जेल गए अभियुक्तो से पूछताछ व जानकारी की गई साथ ही अन्य माध्यमों से सूचनाये प्राप्त हो रही थी कि सेलाकुई व आसपास क्षेत्र मे कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी बिक्री की जा रही है उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को संदिग्धो की तलाश व चैकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाना सेलाकुई क्षेत्र में रवाना किया गया! जिसमे गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए
*दिनांक 18/19-01-2023 की रात्रि मे* जगह जगह नशा तस्करों के संदिग्ध ठिकानो पर दबिश दी गयी व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
*जिस पर अभि0 कुर्बान को इन्द्रा अम्मा भोजनालय के पास सेलाकुई से संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया तो आकस्मिक चैकिंग मे अभियुक्त के कब्जे से 05.62 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई*
———————————–
अभियुक्त कुर्बान के कब्जे से 05.62 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर *अभियु्क्त के विरुद्द थाना सेलाकुई पर धारा 8/21 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है* अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है!
*नाम पता अभियुक्त*
*********************************
1- *कुर्बान पुत्र फुरकान निवासी शंकरपुर बडाघोर रामपुर थना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 33 वर्ष*
———————————–
*बरामदगी का विवरण*
********************
1- *05.62 ग्राम अवैध स्मैक*
———————————
———————————–
*पुलिस टीम*
*************************
*उ0नि0 अनित कुमार*
*आरक्षी फरमान अली*
*आरक्षी बृजेश रावत*
थाना सेलाकुई जनपद देहरादून!
More Stories
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन