उतराखण्ड के ऐजुकेशन हब बनते ही नशे के कारोबारियो के कारनामे दिखने शुरू हो गये पुलिस कभी चरस कभी स्मैक कभी अफीम कभी शराब पकड पकड कर समाज और छात्रो की नसो मे जहर भरने वालो पर लगातार लगाम लगाने की कोशिश मे लगी ही रहती है इसी कडी मे थाना कैंट पुलिस को सूचना मिली कि गली नंबर 7 राजेंद्र नगर में एक हुक्का बार संचालित हो रहा है त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कैंट चौकी प्रभारी बिंदाल एवं पर्याप्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो पाया गया कि गली नंबर 7 राजेंद्र नगर में समीर पुत्र खुर्शीद निवासी साईं बाबा एनक्लेव देहरा खास देहरादून थाना पटेल नगर द्वारा 10 से 12 लड़कों को बैठाकर
शिवम पुत्र नरेश निवासी राजेंद्र नगर के मकान में सेकंड फ्लोर पर हवेली हुक्का बार के नाम से हुक्का बार चला रखा था
त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से सभी हुक्को
को कब्जे में लिया गया तथा समीर पुत्र खुर्शीद निवासी साईबाबा एनक्लेव देहरा खास देहरादून का 83 पुलिस एक्ट के तहत रुपए 10000 का चालान किया गया एवं हुक्का बार को बंद कर ताले लगाए गए।
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक कैंट विनय कुमार
2-उप निरीक्षक शैंकी कुमार चौकी प्रभारी बिंदाल
3-कांस्टेबल दीपक
4-कॉन्स्टेबल योगेश सैनी
4-कॉन्स्टेबल मोहित
More Stories
बुजुर्ग की पुकार पर दौड़ पड़े एसएसपी अजय सिंह, बुजुर्ग लाचार से पार्किंग में मिले जाकर, संबंधित थाना अध्यक्ष को तुरंत शिकायत को निवारण करने का दिया निर्देश !
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई – फर्जी डॉक्टर और कस्टम अफसर बनकर सोशल मीडिया फ्रॉड से ₹50 लाख की ठगी करने वाले दूसरे शातिर आरोपी हिमांशु शिवहरे को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार।
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !