हिमांशु गौड़(राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
*कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा 1 वर्ष से फरार 10,000/- रुपये के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा चलाये जा रहे अभियान पुलिस “मन्थन चुनौतिया एंव समाधान थीम” के अन्तर्गत वांछित तथा ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान *पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* महोदय जनपद देहरादून द्वारा दिये गये आदेशो के क्रम में श्रीमान *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण* महोदय के निर्देशन एंव श्रीमान *क्षेत्राधिकारी महोदय विकासनगर* के निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर* द्वारा ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया।
उक्त के क्रम मे कोतवाली विकासगर पर पंजीकृत मु0अ0स0 66/2022 धारा 429 भादवि व धारा 3/5/11 उ0गौ0स0अधि0 मे विगत 01 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त पीरु उर्फ शादाब पुत्र नौशाद निवासी कैलाशपुर थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उ0प्र0उम्र 34 वर्ष जो उक्त अभियोग मे 01 वर्ष से फरार चल रहा था जिस पर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा 10,000/-रुपये का ईनाम घोषित किया गया था उपर्युक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 राजनारायण व्यास के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अभियुक्त पीरू उर्फ शादाब उपरोक्त को दिनाँक 03/01/2023 को ढकरानी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त*
पीरु उर्फ शादाब पुत्र नौशाद निवासी कैलाशपुर थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उ0प्र0उम्र 34 वर्ष
*पुलिस टीम*
*1-उ0नि0 राजनारायण व्यास कोतवाली विकासनगर देहरादून ।
2-कानि0 783 इकरार थाना विकासनगर देहरादू
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात