July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

टिहरी की चंबा पुलिस ने नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कुछ घंटो मे ही किया गिरफ्तार।

 

प्राप्त सूचना के आधार पर चम्बा थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले सत्यों गांव के एक पुरुष द्वारा थाना चम्बा में लिखित तहरीर दी गई कि अजीत सिंह नेगी पुत्र बीरेंद्र सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी मरोड़ा थाना चंबा टिहरी गढ़वाल द्वारा उनकी नाबालिक 16 साल की पुत्री सपना (काल्पनिक नाम) के साथ जबरन दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बनाया है।

*️⃣ जिस संबंध में थाना चम्बा पर तत्काल दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उच्चाधिकारी गण को अवगत कराया गया और विवेचना आरम्भ की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल* द्वारा मामले को नाबालिग लड़की के साथ अभियुक्त द्वारा किये इस अपराध को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस को अतिशीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल एवं क्षेत्राधिकारी चम्बा के निर्देशन में थानाध्यक्ष चम्बा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गैर राज्य भागने की फिराक में छुप रहे अभियुक्त अजीत सिंह नेगी उपरोक्त को आज सुबह सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से *मोबाइल फोन* भी बरामद किया गया है, जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है 

 *️⃣ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस को अभियुक्त के विरुद्ध मजबूत साक्ष्य जुटाकर समय से आरोप पत्र प्रेषित करने तथा माननीय न्यायालय में ठोस पैरवी किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये हैँ, जिससे इस जघन्य अपराध के लिए अभियुक्त को अधिकतम सजा दिलवाई जा सके, और ऐसे अपराध करने वाले के विरुद्ध समाज में एक मैसेज जा सके ।

 *नाम पता अभियुक्त :*-

 अजीत सिंह नेगी पुत्र बीरेंद्र नेगी निवासी ग्राम मरोड़ा हाल हटवाल गांव थाना चम्बा, जनपद टिहरी गढ़वाल, उम्र 19 वर्ष

 

 पुलिस टीम:-

1-लखपति बुटोला, थानाध्यक्ष चम्बा ।

2- उ०नि० कविता, थाना नरेंद्र नगर ।

3- अ.उ०नि० जय कुमार

4- हे.का० रामचंद्र 

5- म०का० सोनिया थाना चम्बा

 

 

Share