माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के वर्ष 2025 के अंत तक देवभूमि को नशा मुक्ति करने के लक्ष्य के अंतर्गत उत्तरकाशी सीमांत क्षेत्र में अवैध अफीम पोस्त की खेती नष्ट करने के लिए आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार* व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी चम्बा के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 03.04.2025 को थाना *छाम* पुलिस द्वारा जनपद उत्तरकाशी के सीमांत थाने धरासू की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त सीमांत गांव में अफीम पोस्त की अवैध खेती की तलाश में कांबिंग की गई ।
🔴जिसमें जनपद उत्तरकाशी के सिरा गांव में लगभग *24 नाली अवैध अफीम पोस्त* की खेती होना पाया गया जिसे मौके पर नष्ट किया गया ।
🔴तत्पश्चात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटी मेंहरूकी में *ग्रामीणों के साथ मीटिंग* की गई तथा *उत्तराखंड नशा मुक्ति अभियान* के अंतर्गत जागरुक करते हुए अवैध अफीम पोस्त एवं भांग की खेती नहीं करने के लिए बताया गया.
साथ ही साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा ,महिला एवं बाल अपराधों के संबंध में भी जागरूक किया गया
*पुलिस टीम*-
1. उप निरीक्षक सुखपाल सिंह मान
2.अ0 उ0 नि0 शिव शंकर उनियाल
3. हेड कांस्टेबल धनवीर सिंह
4. कांस्टेबल रोहित थाना छाम जनपद टिहरी गढ़वाल
More Stories
प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश
देहरादून के सहस्त्र धारा में बदल फटने से मची तबाही, एक पुल दर्ज़ेनो दुकाने कई होटल हुए जमीदोज़,भारी बारिश के दौरान दो लोगो के गायब होने की सुचना,एस डी आर एफ और राहत बचाव दल मौके पर रवाना, एसडीएम कुमकुम जोशी पहुंची मौके पर डीएम सविन बंसल खुद ले रहे पल पल की खबर, देखिये वीडियो !
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा