
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के वर्ष 2025 के अंत तक देवभूमि को नशा मुक्ति करने के लक्ष्य के अंतर्गत उत्तरकाशी सीमांत क्षेत्र में अवैध अफीम पोस्त की खेती नष्ट करने के लिए आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार* व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी चम्बा के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 03.04.2025 को थाना *छाम* पुलिस द्वारा जनपद उत्तरकाशी के सीमांत थाने धरासू की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त सीमांत गांव में अफीम पोस्त की अवैध खेती की तलाश में कांबिंग की गई ।
🔴जिसमें जनपद उत्तरकाशी के सिरा गांव में लगभग *24 नाली अवैध अफीम पोस्त* की खेती होना पाया गया जिसे मौके पर नष्ट किया गया ।
🔴तत्पश्चात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटी मेंहरूकी में *ग्रामीणों के साथ मीटिंग* की गई तथा *उत्तराखंड नशा मुक्ति अभियान* के अंतर्गत जागरुक करते हुए अवैध अफीम पोस्त एवं भांग की खेती नहीं करने के लिए बताया गया.
साथ ही साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा ,महिला एवं बाल अपराधों के संबंध में भी जागरूक किया गया
*पुलिस टीम*-
1. उप निरीक्षक सुखपाल सिंह मान
2.अ0 उ0 नि0 शिव शंकर उनियाल
3. हेड कांस्टेबल धनवीर सिंह
4. कांस्टेबल रोहित थाना छाम जनपद टिहरी गढ़वाल

More Stories
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए का कड़ा प्रहार, शहर की सुनियोजित विकास नीति पर कोई समझौता नहीं, अवैध निर्माण और भू-माफिया के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’, सख्त कार्रवाई जारी, शहर और आसपास के क्षेत्रों का विकास मास्टर प्लान और निर्धारित मानकों के अनुरूप ही होगा- बंशीधर तिवारी
एसएसपी देहरादून ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की गोष्ठी, सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों के सत्यापन हेतु आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश
सरस्वती शिशु मंदिर ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री का विद्यार्थियों से संवाद, 2047 का भारत आज के बच्चों के संकल्प से बनेगा – मुख्यमंत्री