विम्मी ठाकुरी ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार) जयपुर
🔷 दिनांक 10.01.2025 को गुमशुदा के पिता वादी श्री दिनेश तड़ियाल निवासी वार्ड नंबर 10 ढालवाला थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना मुनि की रेती पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी
*गुमशुदा अमित तड़ियाल NSUI का जिला अध्यक्ष* भी है ।
🔶 गुमशुदा दिनांक 08.01.2025 को समय 10.30 बजे घर से स्कुटी एविएटर यूके 14 सी-4893 लेकर निकला था किंतु उसके बाद घर वापस नहीं आया।
🔷 आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर तलाश करने हेतु थाना प्रभारी मुनि की रेती को निर्देशित किया गया।*
🔶 आदेश के अनुपालन में गुमशुदगी पंजीकृत कर टीम का गठन किया गया। CCTV फुटेज की मदद से ज्ञात हुआ कि दिनांक 08.01.2025 को समय 14.05 बजे दोपहर में गुमशुदा अमित तड़ियाल
*होटल रोयल क्वीन Rishikesh में कमरा नंबर 102* में रुका था इसके पश्चात दिनांक 09.01.2025 के समय करीब 06.55 बजे अमित तडियाल होटल के पास ही अपनी स्कूटी खड़ी करके रोडवेज बस में बैठकर हरिद्वार चला गया था।
🔷 रोडवेज बस स्टैंड हरिद्वार की CCTV फुटेज का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ की गुमशुदा हरिद्वार बस स्टैंड से बस में बैठकर जयपुर के लिए रवाना हो गया था। जयपुर में तलाश करने के पश्चात गुमशुदा अमित तड़ियाल को सकुशल बरामद कर परिजन के सुपुर्द किया गया है।
*पुलिस टीम*
—————————–
1.आशीष शर्मा चौकी प्रभारी ढालवाला
2.अ0उ0नि0 सुंदरलाल CIU
3.HC 53 संदीप कुमार
More Stories
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !