आज दिनांक 18/07/2025 को प्रातः 11:00 बजे AM के लगभग PWD तिराहा एवं खारास्रोत के बीच में दो कांवड़ियों की आपस में बाइक से टक्कर हो गई ।
🟢 जिसमें एक कांवड़िए के घुटने पर काफी चोट लगी हुई थी, जिसपर *PWD तिराहे पर तैनात हेड कांस्टेबल विपुल कुमार, ट्रैफिक कांस्टेबल अनिकेत एवं LFM यशवीर तीनों द्वारा उक्त कांवड़िए को तुरंत पुलिस बूथ में बिठाकर प्राथमिक उपचार देकर मानवता का धर्म निभाया गया ।* जिसकी शिव भक्त कांवड़ियों एवं आम जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई ।
More Stories
धर्मान्तरण के प्रयास में 5 आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा किया दर्ज़, यू0पी0 एटीएस ने एसएसपी देहरादून से सम्पर्क कर आगरा में पंजीकृत धर्मान्तरण से सम्बन्धित मुक़दमे की जानकारी की थी साझा !
मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री मालिक को भेजा जेल ,नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के अब तक सरगना सहित 4 आरोपियों को एसटीएफ ने ठूस दिया जेल के अंदर !
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान का दिखता असर,04 पेटी अवैध शराब व 04 पेटी बियर के साथ 01 शराब तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को किया सीज़ !