कैम्पटी पुलिस द्वारा आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में *फरार वारण्टियों* की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
🔴 माननीय न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश नई टिहरी, जनपद टिहरी गढवाल के द्वारा अभियुक्त सूरज सिंह राणा के विरुद्ध वारंट जारी किया गया था।
🔴वारंटी सूरज सिंह को दिनांक 01.04.2025 को *नैनबाग बाजार* से गिरफ्तार किया गया।
🔴 वारण्टी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता वारण्टी*:-
सूरज सिंह राणा पुत्र मैमर सिंह राणा निवासी ग्राम पांवतल्ला पट्टी बडास थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी उम्र 22 वर्ष
*पुलिस टीम*-
1.उ0नि0 रामनरेश शर्मा,
2.हे0कानि0 104 ना0पु0 हृदय नेगी
3.कानि0 186 ना0पु0 राजेन्द्र सिंह।
More Stories
अब अपराधी हो जाये सावधान,अब दून पुलिस बॉडी वार्न कैमरे से होगी लेस, देहरादून पुलिस लाइन मे मौजूद पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण!
लगातार हो रही भारी बरसात के दृष्टिगत पुलिस द्वारा गंगा घाटों पर स्नान व नदी/नालों के किनारे रहने वाले लोगों को किया जा रहा सचेत
मौसम के रेड अलर्ट को देखते हुए अलर्ट मोड़ पर प्रशासन, आपदा प्रबंधन सचिव ने प्रदेश भर के सभी 1-12 तक के शैक्षिक संस्थानों में घोषित किया अवकाश