July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

छात्राओं को अश्लील एसएमएस भेजने वाला शिक्षक गिरफ़्तार,

पिछले काफी समय से भल्ला कालेज का प्रधानाचार्य छात्राओ को अश्लील एसएमएस और मैसेज भेज रहा था जिसकी शिकायत छात्राओ ने अपने परिजनो को की तो पुलिस ने मामला दर्ज कर आज उक्त प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17.11.2022 को प्रधानाचार्य पी बी म्यु0 इंटर कॉलेज (भल्ला कॉलेज) मायापुर हरिद्वार द्वारा कोतवाली नगर हरिद्वार पर स्कूल के एक अध्यापक सुनील कुमार द्वारा छात्राओं का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किए जाने के सम्बन्ध में शिकायत दी गई। शिकायत की जांच नगर निगम आयुक्त के माध्यम से कराए जाने पर प्रकरण की पुष्टि होने पर आरोपी शिक्षक को निलंबित किया गया व सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

छात्राओं से जुड़े प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा तत्काल टीम गठित कर ठोस विवेचना के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

नियमानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचक द्वारा भल्ला कॉलेज के प्रिंसिपल एवं अन्य अध्यापकों के बयान लिए गए तो पाया गया कि अभि0 द्वारा छात्राओं के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील मैसेज किए गए हैं एवं उनका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया गया है। घटना के बाद से पीड़ित छात्राएं इतने भारी मानसिक अवसाद से ग्रसित हैं कि बयान देने तक की स्थिति में नहीं हैं।

घटना के संबंध में विभिन्न माध्यमों से संपर्क करने की कोशिश करने के बावजूद आरोपी सुनील कुमार द्वारा विवेचना में सहयोग न करने व लगातार छुपने पर एसएसआई अनिल चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कल दिनांक 25.11.22 को सुनील कुमार को उसकी बहन के सहारनपुर स्थित घर से से गिरफ्तार किया गया एवं आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*पुलिस टीम*
प्रभारी निरीक्षक श्री राकेन्द्र कैठेत
SSI अनिल चौहान
SI प्रियंका
का0 ललित
का0 कुलदीप

You may have missed

Share