December 23, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

काश्मीर मे नही रूक रही टार्गेट किलिंग, दो मजदूरो को पहचान पूछ कर मारी गोली दोनो की हालत गम्भीर

रिपोर्ट =राजीव भार्गव

कश्मीर मे आतंकी अपना खौफ जाहिर करने के लिए समय समय पर आतंकी घटनाओ को अंजाम देने से बाज नही आ रहे है आज शाम जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग मे हथियार बंद लोगो ने नेपाल और बिहार के दो मजदरो की पहचान पता कर के करीब से गोली मार दी जिसके बाद दोनो को अस्पताल मे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है खबर लिखे जाने तक दोनो मजदूरो की हालत चिंताजनक बनी हुई है इस घटना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलो ने आतंकीयो की खोज शुरू कर दी हमले मे घायल दोनो मजदूर अनंतनाग जिले के बोंडियालगाम स्थित निजी एसएपीएस स्कूल में काम करते हैं.कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण हरकत की जानकारी दी है

Share