रिपोर्ट =राजीव भार्गव
कश्मीर मे आतंकी अपना खौफ जाहिर करने के लिए समय समय पर आतंकी घटनाओ को अंजाम देने से बाज नही आ रहे है आज शाम जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग मे हथियार बंद लोगो ने नेपाल और बिहार के दो मजदरो की पहचान पता कर के करीब से गोली मार दी जिसके बाद दोनो को अस्पताल मे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है खबर लिखे जाने तक दोनो मजदूरो की हालत चिंताजनक बनी हुई है इस घटना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलो ने आतंकीयो की खोज शुरू कर दी हमले मे घायल दोनो मजदूर अनंतनाग जिले के बोंडियालगाम स्थित निजी एसएपीएस स्कूल में काम करते हैं.कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण हरकत की जानकारी दी है
More Stories
नगर निकाय चुनाव : इस बार 30 लाख 83 हजार 500 मतदाता करेंगे मत का प्रयोग
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय इंद्रमणि बड़ोनी का भावपूर्ण स्मरण कर अर्पित की श्रद्धांजलि
हुडदंगियों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ