September 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा।

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल व शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस व जनपद रुद्रप्रयाग प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जनपद पुलिस के स्तर से निरन्तर मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों को साथ लेकर निरन्तर फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही पुलिस के स्तर से निरन्तर चेकिंग इत्यादि की कार्यवाही तथा प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। आगामी 19 अप्रैल को लोकतन्त्र के महापर्व में पहले चरण की वोटिंग होनी है। आज दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने जनपद के थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर बुनियादी सुविधाओं व आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। स्थानीय जिला प्रशासन के स्तर से मतदान केन्द्रों पर आवश्यक बुनियादी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गयी हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग व थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि को जनपद के सभी मतदान केन्द्रों पर प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने, सुरक्षा के दृष्टिगत एन्ट्री व एग्जिट प्वाइन्टों का चिन्हीकरण कर नियुक्त होने वाले पुलिस बल को भली-भांति ब्रीफ करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्रों के आस-पास होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।

You may have missed

Share