
उत्तराखण्ड पुलिस का फहरा परचम, उपनिरीक्षक श्री संदीप बिष्ट ने स्वर्ण पदक जीत कर राज्य पुलिस का बढ़ाया मान।*
पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड ने दी बधाई व शुभकामनाएं|*
उतराखण्ड पुलिस के जवान हर मोर्चे पर झंडे गाड रहे है चाहे वह क्राईम कन्ट्रोल हो या नशामुक्त देवभूमि अभियान या फिर खेलो को लेकर होने वाली प्रतियोगिता आपको बताते चले कि मध्य प्रदेश के भोपाल* में दिनांक 13.02.2023 से 17.02.2023 तक आयोजित *66th All India Police Duty Meet 2023 की Lifting, Packing and Forwarding of Evidences स्पर्धा* में *24 राज्यों के 86 पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग* किया गया। जिसमें पौड़ी जनपद के उपनिरीक्षक श्री सन्दीप बिष्ट ने *उत्तराखण्ड़ पुलिस का प्रतिनिधित्व* करते हुये *स्वर्ण पदक* प्राप्त कर *जनपद पुलिस एवं उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया* है। राज्य पुलिस की इस उपलब्धि पर अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक *श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा उपनिरीक्षक श्री सन्दीप बिष्ट को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


More Stories
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति !
पौड़ी की लक्मण झुला पुलिस ने श्रद्धांलुओं के अनमोल जीवन को बचाने का किया भागीरथी प्रयास, गंगा घाटों के पास पत्थरों पर इमोशनल स्लोगन व जागरूकता संदेश लिखकर आमजन को किया सतर्क !
उधमसिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी ने शादी की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम !