उत्तराखण्ड पुलिस का फहरा परचम, उपनिरीक्षक श्री संदीप बिष्ट ने स्वर्ण पदक जीत कर राज्य पुलिस का बढ़ाया मान।*
पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड ने दी बधाई व शुभकामनाएं|*
उतराखण्ड पुलिस के जवान हर मोर्चे पर झंडे गाड रहे है चाहे वह क्राईम कन्ट्रोल हो या नशामुक्त देवभूमि अभियान या फिर खेलो को लेकर होने वाली प्रतियोगिता आपको बताते चले कि मध्य प्रदेश के भोपाल* में दिनांक 13.02.2023 से 17.02.2023 तक आयोजित *66th All India Police Duty Meet 2023 की Lifting, Packing and Forwarding of Evidences स्पर्धा* में *24 राज्यों के 86 पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग* किया गया। जिसमें पौड़ी जनपद के उपनिरीक्षक श्री सन्दीप बिष्ट ने *उत्तराखण्ड़ पुलिस का प्रतिनिधित्व* करते हुये *स्वर्ण पदक* प्राप्त कर *जनपद पुलिस एवं उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया* है। राज्य पुलिस की इस उपलब्धि पर अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक *श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा उपनिरीक्षक श्री सन्दीप बिष्ट को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
More Stories
महात्मा गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय बेसमेंट में जलभराव की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग गंभीर, सचिव ने त्वरित जांच के निर्देश दिए,जलभराव पर सचिव ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर तीन दिवस में रिपोर्ट तलब की !
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी