December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उपजिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हॉस्टल प्रतापनगर का किया आकस्मिक निरीक्षण, व्यवस्थाओ और सुविधाओ का लिया जायजा, खामिया देख उपजिलाधिकारी का चढा पारा ,वार्डन का आगामी आदेशो तक वेतन रोकने का दिया निर्देश।

 

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हॉस्टल प्रतापनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हॉस्टल वार्डन तथा अन्य स्टाफ अनुपस्थित पाया गया। हॉस्टल में 70 बालिकाओं के सापेक्ष मात्र 7 बालिकाएं उपस्थित थी। उपस्थिति बालिकाओं द्वारा जानकारी दी गई कि अन्य बालिकाएं एवं हॉस्टल का स्टाफ रक्षाबंधन तथा जन्माष्टमी अवकाश पर घर गए हैं तथा रविवार या सोमवार तक लौटेंगे ।

हॉस्टल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हॉस्टल में उचित व्यवस्थाएं नहीं हैं। पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं है । छोटे-छोटे कमरों में अधिक बालिकाएं रह रही हैं। शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं है । सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं है।


निरीक्षण के दौरान यह भी संज्ञान में आया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय हॉस्टल भवन तैयार हो चुका है किंतु बच्चों को उसमें शिफ्ट नहीं किया है।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापनगर को संबंधित वार्डन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने तथा कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं ।
इसके साथ ही रिपोर्ट जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को भेजी जा रही है।

You may have missed

Share