सिकरोड़ा भगवानपुर निवासी फुरकान द्वारा ट्रैक्टर की बैटरी चोरी होने के संबध में नामजद अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सलमान पुत्र वहीद उर्फ झमरु निवासी ग्राम सिकरोड़ा भगवानपुर को दबोचा गया।
जिसके द्वारा बताया गया कि नशे की लत पूरी करने के लिए बैटरी की चोरी कर कबाड़ी को बेच दी थी।
अभियुक्त की निशांदेही पर कबाड़ी की दुकान से चोरी की बैटरी बरामद की गई। फरार कबाड़ी की तलाश जारी है।
*नाम पता अभियुक्त*
1- सलमान पुत्र वहीद उर्फ झबलू निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर
*बरामदगी का विवरणः-*
1- एक बैटरी AMRON कंपनी
*फरार अभियुक्त (कबाड़ी)*
1- तालिब नि0 भारत ट्रेडर्स कस्बा भगवानपुर
*पुलिस टीमः-*
1- उ0नि0 ऋषिकान्त पटवाल थाना भगवानपुर
2- 1291 संजय कुमार थाना भगवानपुर
3- हो0गा0 4339 महीपाल थाना भगवानपुर
More Stories
नगर निगम ने चलाया नालो की सफाई का अभियान ,लगातार बारिश के चलते नालो मे कचरे के लग गये थे अम्बार, निगम की टीम ने नालो से निकला टनो कचरा !
देहरादून की क्लेमेंट टाउन पुलिस ने ना सुधरने वाले गुंडे को दिखाया ज़िलें से बाहर का रास्ता, ढ़ोल बजाकर देहरादून से 6 माह के लिए किया रवाना, समय से पहले वापस आने पर कड़ी कार्यवाही की दे चेतावनी !
प्रस्तावित पुलिस आरक्षी भर्ती (जनपदीय पुलिस/पीएसी/आईआरबी) की लिखित परीक्षा मे ड्यूटीरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की एसएसपी दून ने की ब्रीफिंग,पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दिये निर्देश,भर्ती स्थल पर किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल/स्मार्ट वॉच, आदि) ले जाना होगा पूर्णतः वर्जित।