August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशे की लत पूरी करने के लिए चुराई ट्रेक्टर की बैटरी, चुराई बैटरी बेची कबाड़ी को ,चोरी का अभियुक्त दबोचा और कबाड़ी की तलाश जारी

 

सिकरोड़ा भगवानपुर निवासी फुरकान द्वारा ट्रैक्टर की बैटरी चोरी होने के संबध में नामजद अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।

जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सलमान पुत्र वहीद उर्फ झमरु निवासी ग्राम सिकरोड़ा भगवानपुर को दबोचा गया।

जिसके द्वारा बताया गया कि नशे की लत पूरी करने के लिए बैटरी की चोरी कर कबाड़ी को बेच दी थी।

अभियुक्त की निशांदेही पर कबाड़ी की दुकान से चोरी की बैटरी बरामद की गई। फरार कबाड़ी की तलाश जारी है।

*नाम पता अभियुक्त*
1- सलमान पुत्र वहीद उर्फ झबलू निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर

*बरामदगी का विवरणः-*
1- एक बैटरी AMRON कंपनी

*फरार अभियुक्त (कबाड़ी)*
1- तालिब नि0 भारत ट्रेडर्स कस्बा भगवानपुर

*पुलिस टीमः-*
1- उ0नि0 ऋषिकान्त पटवाल थाना भगवानपुर
2- 1291 संजय कुमार थाना भगवानपुर
3- हो0गा0 4339 महीपाल थाना भगवानपुर

You may have missed

Share