
राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
*रायपुर पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर किया कार चोरी का खुलासा, अल्टो कार सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।*
*घटना का विवरण-*
दिनाक 11-04-2023 को वादी संदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी पॉलिटेक्निक रोड तरला आमवाला थाना रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी अल्टो कार नंबर UK 07AE 3040 सिल्वर कलर दिनांक 10.04.2023 को उनके घर के सामने तरला आमवाला में खड़ी थी जिसे अज्ञात चोरों द्धारा चोरी कर ली गयी है । जिस पर थाना रायपुर पर तत्काल मु0अ0सं0 152/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 रमन विष्ट चौकी प्रभारी मयूर विहार को दी गयी।
घटना की गम्भीरता को दृष्टीगत रखते पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अपराध* व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व *क्षेत्राधिकारी रायपुर* के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा 03 टीमें गठित की गयी ।
*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः -*
गठित पुलिस टीम में से प्रथम टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगभग 35 सीसीटीवी कैमरे देखे गये तथा द्धितीय टीम द्धारा पूर्व में वाहन चोरी में प्रकाश में आये वाहन चोरों का सत्यापन उनके अध्यातन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी तृतीय टीम द्धारा घटनास्थल के आसपास रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन की कार्यवाही की गयी उक्त कार्यवाही के परिणाम स्वरूप सी0सी0टी0वी0 फुटेज में 02 व्यक्ति उक्त कार को चोरी करते हुये दिखायी दिये गये घटनास्थल के आसपास किये गये सत्यापन से उक्त हुलिये के व्यक्तियों के सत्यापन से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गयी पुलिस टीम द्धारा सूचना तन्त्र मजबूत करते हुये कड़ी मेहनत के पश्चात दिनांक 12.04.2023 की प्रातः डांडा लखौड से 02 व्यक्तियों नईम व ऋषभ मेहरा को चोरी की गयी कार अल्टो कार uk07 AE 3040 के साथ गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ का विवरण* – दोनों पकड़े व्यक्तियों ने पूछने पर बताया की वे दोनों दोस्त है तथा मिलकर स्मैक दारू का नशा करते हैं नशे की पूर्ती के लिये ही दिनांक 10.04.2023 की रात्री में हम दोनों ने मिलकर उक्त वाहन को चोरी कर जंगल में छुपा दिया था तथा उसकी दोनों नम्बर प्लेट निकाल दी थी हम इसे सहरानपुर ले जाकर बेचने की प्लानिंग कर रहे थे इससे पहले पुलिस ने हमें पकड़ लिया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः -*
1- नईम पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी दनियालपुर नागल तहसील पुण्डेन सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष
2 ऋषभ मेहरा पुत्र रवि मेहरा निवासी हाथीखाना चौक रांझावाला थाना रायपुर उम्र 21 वर्ष देहरादून
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः -*
अल्टो कार uk07 AE 3040
*पुलिस टीम*
1- थाना अध्यक्ष श्री कुंदन राम
2- व0उ0नि0 श्री नवीन जोशी
3 उप निरीक्षक रमन बिष्ट
4 हेड कांस्टेबल दीपप्रकाश
5- हेड कांस्टेबल संतोष
6- का0 सौरभ वालिया
7 कॉन्स्टेबल हिमांशु
8 कॉन्स्टेबल दिगपाल

More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना