विभिन्न ब्रांडेड दवाई कंपनियों की जीवन रक्षक दवाइयों की हूबहू नकल कर नकली दवाइयों के विक्रय की शिकायत मिलने पर उस गिरोह की पहचान कर नकली दवाईयों को बनाने वाले गैंग के विरूद्ध कार्यवाही करना पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ रहता है। *जहां एक ओर नकली दवाईयों के बाजार में विक्रय होने और उनके जीवन रक्षक औषधि के रूप में प्रयोग करने से आम जनमानस के स्वास्थ्य में उल्टे दुष्प्रभाव होता है वहीं दूसरी ओर राजस्व की भी बड़े स्तर पर हानि होती है।जिसकी रोकथाम व धरपकड हेतु पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे।* जिसके अनुक्रम में एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपनी टीमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि इन नकली दवाईयों का बनाने वालों की कुंडली तैयार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार के एक मामले में *एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 01.06.2025 को प्रतिष्ठित दवाई कम्पनियों (GLENMARK Telma AM) Telma 40, ZERO DOL SP Ipca Laboratories Ltd&, Gabapin NT Intas Pharma Ltd-, ALKEM Health Science PAN 40, PAN L, VOVERAN SR 100 Dr-REDDY LABORATORIES, CODECTUSS TR Cough Syrup Cadila Pharmaceutical के रैपर के नकली आउटर बॉक्स, लेबल एंव क्यूआर कोड भारी मात्रा के साथ एक व्यक्ति संतोष कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। जिस सम्बन्ध में एसटीएफ टीम द्वारा थाना सेलाकुई देहरादून पर मु0अ0सं0 59/25 पंजीकृत कराया गया। प्रकरण की गम्भीरता देखते हुए उच्चााधिकारियों द्वारा इस अभियोग की विवेचना भी एसटीएफ को स्थान्तरित की गयी।*
इस अभियोग में एसटीएफ द्वारा पूर्व में 03 अभियुक्त संतोष कुमार, नवीन बसंल व आदित्य काला को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसटीएफ टीम के लिए नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री मालिक की तलाश कर उसके विरूद्व कार्यवाही करना एक चुनौती बन गया। वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। अभियोग में पूर्व में गिरफ्तार शुदा अभियुक्त नवीन बसंल द्वारा पूछताछ में बताया था कि मैं *सहसपुर क्षेत्र में स्थित Dr- Mittal Laboratorities pvt Ltd एंव अन्य फैक्ट्री से नकली दवाईयां तैयार करवाता था और दवाईयों को ट्रांस्पोर्ट के माध्यम से हरियाणा,भिवाडी, राजस्थान आदि स्थानों में भिजवाता था। जिसके उपरान्त एसटीएफ टीम द्वारा मैनुअली पुलिसिंग एवं कड़ी मेहनत से दिनांक 18.07.2025 को उपरोक्त कम्पनी के मालिक अभियुक्त देवी दयाल गुप्ता पुत्र स्व० श्री बनारसी दास गुप्ता निवासी बी-3/70 अशोक विहार फेज-2 अशोक विहार, नोर्थ वेस्ट दिल्ली को पूर्व में गिरफ्तार शुदा मास्टर माइंड अभियुक्त नवीन बंसल के संगठित गिरोह का सदस्य होने एंव उसको नकली दवाईयां तैयार कर उपलब्ध कराये जाने के कारण देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।*
दौराने विवेचना पाया गया कि Dr- Mittal Laboratorities pvt Ltd फैक्ट्री से अभियुक्त देवी दयाल गुप्ता द्वारा अभियुक्त नवीन बसंल को भारी मात्रा में नकली दवाईया अपनी फैक्ट्री में बनवाकर देता था। *अभियुक्त द्वारा वर्ष 2021 से वर्ष 2025 तक लगभग 1 करोड़ 42 लाख 30 हजार टैबलेट्स और लगभग 2 लाख कैप्सूल अभियुक्त नवीन बंसल को अवैध तरीके से तैयार कर दिये है।* Dr- Mittal Laboratorities pvt- Ltd द्वारा अभियुक्त नवीन बंसल की फर्जी कम्पनी Reelin PharmaTek व Bee chem Biotech को Pantaprazole 40 tablets कुल संख्या 50 लाख 86 हजार, Diclocin sp tablets कुल संख्या 15 लाख, levocetrizine टेबलेट्स कुल संख्या 7 लाख 70 हजार, prochlorpeprizine tablets कुल संख्या 33लाख 93 हजार, Almodipine tablets कुल संख्या 25 लाख 54 हजार, Accelo and para tablets कुल संख्या 6 लाख 5 हजार, telmisartan tablets कुल संख्या 4 लाख 50 हजार दी गयी है। ये सभी दवाईयों की ब्रांडेड मेडिसन कम्पनियों के रैपर में पैक कर अभियुक्त नवीन बंसल उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में सप्लाई की जाती थी। अभियुक्तगण का संगठित अपराध में लिप्त होना पाया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* देवी दयाल गुप्ता पुत्र स्व० श्री बनारसी दास गुप्ता निवासी बी-3/70 अशोक विहार फेज-2 अशोक विहार, नोर्थ वेस्ट दिल्ली। मालिक Dr-Mittal Laboratorities pvt- Ltd.
*पुलिस टीम* – उत्तराखंड एसटीएफ टीम।
More Stories
कोतवाली पौड़ी क्षेत्र में लगातार हुई दो चोरी की वारदातों के पीछे सक्रिय शातिर चोर को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपी के पास से चोरी का माल किया बरामद !
डीएम ने दिए 1 अगस्त से 15 अगस्त तक राशन कार्डों के सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश — दूरदराज के क्षेत्रों हेतु गैस गोदामों में वितरण हेतु रोस्टर तैयार करें — पूर्ति निरीक्षक गैस गोदामों का नियमित करें निरीक्षण !
आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु एसएसपी नैनीताल के निर्देश में नशे के तस्करों पर कसा शिकंजा,SOG व वनभूलपुरा पुलिस ने दो मामलों में 27.20 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर दबोचे, बुलेट सीज !