राजीव शास्त्री(राष्ट्रीय दिया समाचार)बहादराबाद
एसटीएफ व पुलिस टीम के साजा प्रयास सेअवैध हाथी दांत के साथ तस्कर दबोचा
लगभग 30 लाख कीमती 02 हाथी दांत बरामद
कलियर पुलिस
दिनांक 05-01-2023 को एसटीएफ एवम थाना कलियर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में वन्य जीव जंतु की चोरी छिपे अवैध तस्करी की सूचना पर क्षेत्र में घेरा बंदी करते हुए अजमेरी तिराह के निकट आम के बाग से एक तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की जिसमें 02 तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये, पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से 02 प्रतिबंधित हाथी दांत बरामद कर आवश्यक वैघानिक कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त व फरार अभियुक्तों के संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हाथी दांत की कीमत लगभग 30 लाख है।
गिरफ्तार अभियुक्त
लोकेश बजाज पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार बजाज निवासी मकान नंबर 338 आवास विकास कॉलोनी शाहजहांपुर थाना सदर जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेशl
फरार अभियुक्त
नौसाद और रिजवान निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
विवरण बरामदगी
1- 02 हाथी दांत कुल वजन 760 ग्राम
*पुलिस टीम*
1. *निरीक्षक शरद चंद गुसाईं* *एसटीएफ देहरादून*
2_ उप निरीक्षक विकास रावत एसटीएफ देहरादून
3. Asi चिरंजीव एसटीएफ देहरादून
4. हेड कांस्टेबल सुधीर कैसला एसटीएफ देहरादून
*थाना पिरान कलियर*
1. *जहांगीर अली थानाध्यक्ष* *पिरान कलियर*
2- हेड कांस्टेबल इलियास अली
3_ कॉन्स्टेबल राहुल नेगी
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !