रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद
रामलीला परिषद कनखल की ओर से रामलीला मंचन के रंगमंच का पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। इस दौरान श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा के महंत दामोदर दास ने कहा कि रामलीला का दर्शन व्यक्ति को चरित्रवान बनने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि धर्म के सापेक्ष आचरण करने से व्यक्ति के कार्य पवित्र हो जाते हैं और भगवान राम के जीवन चरित्र को आत्मसात करने वाला समाज में सम्मान का पात्र बनता है।रामलीला का अपना एक अलग ही महत्व है।श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महंत सूर्य मोहन गिरी के कहा वास्तव में यह कार्यक्रम हमें मानवता तथा जीवन मूल्यों का अनोखा संदेश देने का कार्य करता है। आज के समय लोगो में दिन-प्रतिदिन नैतिक मूल्यों का पतन देखने को मिल रहा है। यदि आज के समय में हमें सत्य और धर्म को बढ़ावा देना है तो हमें प्रभु श्री राम के पथ पर चलना होगा।।श्रीरामलीला परिषद के निर्देशक रामेश्वर दयाल व जगमोहन शर्मा ने श्रवण कुमार के नाटक की लीला का सार विस्तार से समझाया। दिग्दर्शक तीर्थ प्रकाश के निर्देशन में प्रस्तुति के साथ ही दशरथ दरबार व श्रवण कुमार के दृश्यों समेत कई दृश्य मंचित किए गए।मंच पूजन के अवसर पर संयोजक शैलेंद्र त्रिपाठी,प्रमोद शर्मा संजय,ओमप्रकाश, सुरेंद्र, गौरव श्रीकुंज,विशाल,पवन भारद्वाज हरिओम,अनेजा रजत, सहित परिषद के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन नए आपराधिक कानूनों के उत्तराखंड में क्रियान्वयन की समीक्षा की
10,000 का इनामी बदमाश आया दून पुलिस की गिरफ्त में, पुलिस ने अभियुक्त को गौतमबुद्वनगर, उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार
हुडदंगियों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वालों को दून पुलिस का कडा संदेश, यातायात नियमों का उल्लंघन/हुड़दंग करने वालों को बक्शा नही जाएगा