August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी ने किये बम्पर तबादले,तीन निरिक्षक और तीन उपनिरीक्षक किये इधर से उधर,कानून का राज कायम करने का बताया इरादा।

रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद

हरिद्वार। एसएसपी अजय सिंह ने हरिद्वार जनपद के कई थानाध्यक्ष बदले हैं। जिनमें मंगलौर कोतवाली का प्रभार देख रहे इंस्पेक्टर राजीव रोशन को मंगलौर से हटा कर भगवानपुर की जिम्मेदारी दी है. जबकि भगवानपुर के इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह को लक्सर भेजा है. मंगलौर का दायित्व इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल को दिया तो अजय शाह को बुग्गावाला, जहांगीर अली को कलियर भेजा गया है.

एसएसपी अजय सिंह ने सभी को सख्त हिदायत दी है कि अपने अपने क्षेत्र मे अपराध नियंत्रण करने के साथ साथ जनता के विश्वास को जीतकर देवभूमी की गरीमा को बढाने का काम करना है।

You may have missed

Share