रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद
हरिद्वार। एसएसपी अजय सिंह ने हरिद्वार जनपद के कई थानाध्यक्ष बदले हैं। जिनमें मंगलौर कोतवाली का प्रभार देख रहे इंस्पेक्टर राजीव रोशन को मंगलौर से हटा कर भगवानपुर की जिम्मेदारी दी है. जबकि भगवानपुर के इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह को लक्सर भेजा है. मंगलौर का दायित्व इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल को दिया तो अजय शाह को बुग्गावाला, जहांगीर अली को कलियर भेजा गया है.
एसएसपी अजय सिंह ने सभी को सख्त हिदायत दी है कि अपने अपने क्षेत्र मे अपराध नियंत्रण करने के साथ साथ जनता के विश्वास को जीतकर देवभूमी की गरीमा को बढाने का काम करना है।
More Stories
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार