आज आयुष, अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका त्वरित निस्तारण करने के आदेश निर्गत किए गए । तत्पश्चात जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए गए-
➡️ आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में आने वाले यात्रियों के दृष्टिगत पहले से सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर लेंगे ।
डाइवर्जन प्वाइंट पर अनिवार्य रूप से PA सिस्टम , माइक इत्यादि की समय से व्यवस्था करेंगे।
➡️सभी पुलिस कर्मी अपना व्यवहार उच्चकोटी का रखेंगे, एवं आवश्यकता पड़ने पर मौके पर वीडियोग्राफी कर सकेंगे। महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों से आगामी यात्रा के बाबत सुझाव भी मांगे गए।
➡️महोदय द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए सभी थाना प्रभारियों को पार्ट टाइम स्वीपर रखने के लिए निर्देश किया गया।
➡️ वर्तमान में प्रचलित अभियानों के सम्बन्ध में समीक्षा की गई, ऑपरेशन स्माईल के अन्तर्गत कार्य करने वाले कार्मिकों को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए SSP महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
➡️ पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए यातायात अभियान के तहत (शराब पीकर वाहन चलाना, नाबालिग का वाहन चलाना, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना) अधिक से अधिक कार्यवाही करना सुनिस्चित करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके ।
➡️पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों के क्रम में मादक पदार्थों की विक्री करने वालों के विरुद्द NDPS Act, के अंतर्गत कार्यवाहियों को बढ़ाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
➡️ महोदय द्वारा अपराधों के शीध्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये । पार्ट पेंडिंग विवेचनांए एवं पुन्र विवेचनाओं को प्राथमिकता देते हुए गुण दोष के आधार पर उनका शीघ्र निस्तारण करने हेतु बताया गया ।
➡️ C.M हैल्प लाईन पोर्टल, सीनियर सिटिजन पोर्टल अपनी सरकार पोर्टल, आदि पोर्टलों में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए SSP महोदय द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से थानाध्यक्ष स्वयं शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। तथा आइरेड एवं MACT पर सड़क दुर्घटना सम्बन्धी रिपोर्ट समय से प्रेषित करने हेतु आदेशित किया गया ।
➡️ सत्यापन की संख्या बढाई जाए तथा साईबर शिकायतों का निस्तारण शीघ्र किया जाए 01 लाख रु से अधिक की शिकायतों का रजिस्ट्रेशन कर सभी थानाध्यक्ष उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत करायेंगे ।
➡️ लंबित विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण एवं माननीय न्यायालय से निर्गत आदेशिकाओं के तामील किये जाने हेतु भी समुचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।
मासिक अपराध गोष्ठी में श्रीमती ओशिन जोशी, CO टिहरी, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर आदि सहित जनपद मुख्यालय के समस्थ थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारी मौजूद रहे l
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !