🔶 आज दिनांक 09-07-2025 को आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना गया* तथा उनका त्वरित निस्तारण करने के आदेश निर्गत किए गए ।
🔷 तत्पश्चात जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए गए-
🔶 आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्वाचन को प्रभावित करने वाली राजनैतिक गतिविधि/वैमनस्यता, पर नजर रखी जाए एवं निष्पक्ष और पारदर्शी रहते हुए निर्वाचन को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों की पहचान कर आवश्यक कार्यवाही की जाए ।
🔷 सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि ग्राम प्रहरी नियमित रूप से बंद घरों की निगरानी करें और कोई भी घटना होने पर तत्काल थाने पर सूचित प्रेषित करें ।
🔶 तत्पश्चात फोरेंसिक यूनिट प्रभारी जनपद टिहरी गढ़वाल, म0उ0नि0 हेमलता द्वारा अपनी फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर फोरेंसिक क्राईम किट बॉक्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । जिसमें घटनास्थल निरीक्षण से लेकर पोक्सो के घटनास्थलों से साक्ष्य संकलन के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।
🔷 iRad portal से रविन्द्र सिंह चौहान, द्वारा आज रोड दुर्घटनाओं को कम करने के लिए Morth द्वारा चलाए जा रहे iRad portal (intigrated road accident Data base) की जानकारी पुलिस लाइन चंबा में दी गई , जिसमें बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा रोड दुर्घटनाओं को i-RAD पोर्टल पर फीड किया जा रहा है, अतः इससे दुर्घटनाओं में बनते जा रहे Hots ports, को चिन्हित कर सड़कों में सुधार लाया जा रहा है, एवं अन्य दुर्घटनाओं से सम्बंधित विभागों की जांच रिपोर्ट भी इस पोर्टल के माध्यम से मिल रही हे इस पोर्टल के माध्यम से ही टेक्निकल जांच, सड़क जांच रिपोर्ट इत्यादि तैयार की जाती है, इसका मुख्य उद्देश्य रोड एक्सीडेंट के कारणों का पता करना एवं भविष्य में होने वाली रोड दुर्घटनाओं में कमी लाना है, एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्ति के इलाज के लिए कैश लैस स्कीम के तहत 1.5 लाख का उपचार बीमा भी मिलेगा जिससे सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की जान को बचाया जा सके ।
🔶 तदोपरान्त ओशिन जोशी क्षत्राधिकारी टिहरी द्वारा CCTNS के कार्यों की समीक्षा करते हुए CCTNS सम्बन्धित समस्त पोर्टलों के बारे में जानकारी दी गई ।
🔷 पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों के क्रम में मादक पदार्थों की विक्री करने वालों के विरुद्द NDPS Act, के अंतर्गत कार्यवाहियां बढ़ाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । मोटर वाहन अधिनियम, एवं नशे के विरुद्द निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु SSP महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशत किया गया।
🔶 पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
🔷 C.M हैल्प लाईन पोर्टल, सीनियर सिटिजन पोर्टल अपनी सरकार पोर्टल, आदि पोर्टलों में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए SSP द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि समय से शिकायतों का निस्तारण कर लिया जाए ।
🔶 लंबित विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण एवं माननीय न्यायालय से निर्गत आदेशिकाओं के तामील किये जाने हेतु भी समुचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।
🔶 मासिक अपराध गोष्ठी में जे0आर0 जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, ओशिन जोशी, CO टिहरी, महेश चन्द्र लखेड़ा CO चंबा सुरेंद्र सिंह भंडारी CO नरेंद्र नगर, संजीवा कुमार CFO टिहरी, सीमा रानी, APO, टिहरी, प्रतिसार निरीक्षक पु0ला0 चंवा, वाचक, पीआरओ आदि सहित जनपद मुख्यालय के सभी थाना प्रभारी/समस्थ शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
More Stories
धराली आपदा : अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव ने किया अस्पतालों का निरीक्षण,ग्राउंड जीरो पर टीमें सक्रिय, घायलों का मौके पर उपचार शुरू, तीन प्रमुख अस्पतालों में आरक्षित की गई चिकित्सा सुविधा !
देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल किये बरामद !
आज से एम्स में शुरू हुई पीईटी (पेट) स्कैन की सुविधा – केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन !