
सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
शातिर व इनामी अपराधियों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के ऑपरेशन प्रहार के तहत उत्तराखंड एसटीएफ ने एक और कामयाबी हासिल की है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने खतरनाक, शातिर व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु तैयार किये चक्रव्यूह मे अपराधी मछली की तरह फंसते जा रहे है एसटीएफ द्वारा ईनामी शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु तैयार इस व्यूहदृरचना में अब तक उन 48 शातिर व खतरनाक इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इसी कडी मे आज *एसटीएफ की एक टीम द्वारा बहुचर्चित पुष्पांजलि प्रोजेक्ट के शातिर इनामी अपराधी राजपाल वालिया की नैनीताल से गिरफ्तारी की गई है।* जो कि विगत काफी समय से पुलिस व अन्य एजेंसियों की आखों मे धूल झोंक रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा हाल ही में 25000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ * आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जनपद देहरादून में पुष्पांजलि प्रोजेक्ट के अंतर्गत फ्लैटों में निवेश करने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी करने के मामलों में दीपक मित्तल, राखी मित्तल एवं राजपाल बलिया आदि के विरुद्ध थाना डालनवाला पर कई मुकदमे पंजीकृत हुए हैं।* इन मामलों में मित्तल दंपति के साथ-साथ पुष्पांजलि प्रोजेक्ट के डायरेक्टर राजपाल वालिया की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियों द्वारा काफी प्रयास किया जा रहे थे, परंतु *राजपाल वालिया द्वारा लगातार अपने ठिकाने बदलते रहने एवं कोई भी फोन का इस्तेमाल नहीं करने के कारण उसकी गिरफ्तारी सभी के लिए चुनौती बनी हुई थी । एसएसपी एसटीएफ द्वारा इस शातिर अपराधी की गिरफ्तारी हेतु एक ठोस रणनीति तैयार की गई । इस रणनीति के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा राजपाल वालिया के आने जाने वाले सभी संभावित स्थानों पर सतर्क दृष्टि एवं उसके नजदीकी रिश्तेदारों की गतिविधियों पर निगरानी रखने हेतु* अपनी *एसटीएफ टीम को* विगत काफी समय से मुस्तैद किया गया था, साथ ही इस इनामी अपराधी की जानकारी हेतु *मैन्युअल सूचना एकत्रित करने के लिए अपने खबरियों को* सचेत कर लगाया गया था । जिस पर *दिनांक 29.9.23 की रात्रि में एसटीएफ को सूचना मिली कि राजपाल वालिया अपनी पत्नी शेफाली वालिया की जमानत के संबंध में नैनीताल आया हुआ है। जिस पर एसटीएफ की एक टीम द्वारा नेनीताल में दबिश देकर राजपाल वालिया की गिरफ्तारी की गई है। ज्ञात हो कि अभी *कुछ दिवस पूर्व ई.डी. द्वारा पुष्पांजलि प्रोजेक्ट में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है एवम जिला स्तर पर उसकी जमानत खारिज हो गई है ।*
पूछताछ में *राजपाल बलिया द्वारा बताया गया कि वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने किसी रिश्तेदार को किसी प्रकार से कोई फोन नहीं करता था* यदि किसी से संपर्क करना हो तो किसी का भी फोन मांग कर संपर्क कर लेता था और हर दूसरे दिन अपना ठिकाना हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश आदि अन्य राज्यों में बदल देता था।
*अभियुक्त- राजपाल वालिया पुत्र स्व0 छुट्टन लाल निवासी बी-48 रेसकोर्स थाना डालनवाला, देहरादून ।*
*आपराधिक इतिहास -*
1- मु0अ0सं0 93/20 धारा 420,406 भादवि थाना डालनवाला, देहरादून ।
2- मु0अ0सं0 112/20 धारा 420, 406, 120बी भादवि थाना डालनवाला देहरादून ।
3- मु0अ0सं0 178/20 धारा 420, 406, 120बी भादवि थाना डालनवाला देहरादून ।
4- मु0अ0सं0 179/20 धारा 420, 406, 120बी भादवि थाना डालनवाला देहरादून ।
5- मु0अ0सं0 312/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना डालनवाला देहरादून ।
*पुलिस टीम-*
1- निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट
2- उ0नि0 विपिन बहुगुणा
3- उ0नि0 नरोत्तम बिष्ट
4- अ0उ0नि0 देवेन्द्र भारती
5- हे0का0 प्रमोद कुमार
6- का0 रवि पंत
7- का0 कादर खान
8- का0 दीपक चन्दोला

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन