राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
*जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र का चप्पा-चप्पा रहेगा सीसीटीवी कैमरों की पैनी नजर में।*
*सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी लगातार मॉनीटरिंग।*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में कदम-कदम पर पौड़ी पुलिस की चौकसी।*
जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आगामी जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* के निर्देशन में थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत शहर के मुख्य-मुख्य स्थानों पर उच्च कोटि के Night vision IP based camera सहित कुल 44 सीसीटीवी कैमरे लगाये लगाए गए हैं| जिससे जनपद के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र का चप्पा-चप्पा सीसीटीवी कैमरों की पैनी नजर में रहेगा| CCTV कैमरों की मॉनीटरिंग हेतु Centralize कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है| कण्ट्रोल रूम में पौड़ी पुलिस चौबीस घण्टे सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग करेगी|
More Stories
धर्मान्तरण के प्रयास में 5 आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा किया दर्ज़, यू0पी0 एटीएस ने एसएसपी देहरादून से सम्पर्क कर आगरा में पंजीकृत धर्मान्तरण से सम्बन्धित मुक़दमे की जानकारी की थी साझा !
मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री मालिक को भेजा जेल ,नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के अब तक सरगना सहित 4 आरोपियों को एसटीएफ ने ठूस दिया जेल के अंदर !
उत्तराखंड की टिहरी पुलिस ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, दुर्घटना मे घायल कावड़ियों को फैर्स्ट ऐड देकर दिया मानवता का परिचय !