August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी नैनीताल ने रिलायंस ज्वैलरी शोरूम का किया औचक निरीक्षण, सभी सुरक्षा व्यवस्थाओ का लिया जायजा,निरिक्षण मे मिली खामीयो को तुरंत दूर करने के दिये निर्देश।

आज एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा,ने अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश* लगाये जाने एवं सुरक्षा उपायों को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से शहर के रिलायंस ज्वेलरी शोरूम का औचक निरीक्षण कर *सुरक्षा के दृष्टिगत मानकों के अनुसार महत्वपूर्ण निर्देश दिये एसएसपी नेअपील की कि वे पुलिस को शहर को सुरक्षित बनाने के प्रयासों में अपना सहयोग पुलिस को दे इसके उपरान्त *ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ एक विशेष गोष्ठी* का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का *उद्देश्य शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़* करना है। गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उपस्थित सभी से *वार्ता कर सुझाव पर विचार-विमर्श* कर शहर को और अधिक सुरक्षित रखने में सहयोग की अपील की गयी।

*उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाएं-* सभी को निर्देशित किया गया कि वे अपनी दुकानों के भीतर और बाहर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाएं और उनकी नियमित रूप से निगरानी करें।

*डीवीआर को सुरक्षित स्थान पर रखें-* दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) को सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि किसी भी प्रकार की घटना के बाद आवश्यक फुटेज की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

*एमरजेन्सी अलार्म सिस्टम लगाना अनिवार्य-* अलार्म सिस्टम लगाने पर विशेष जोर दिया, ताकि आपातकालीन स्थिति में *तत्काल कार्यवाही की जा सके और पुलिस को अलर्ट किया जा सके।*

*आवश्यक सहयोग और सतर्कता-* सभी ज्वेलर्स से अपील की गई कि वे शहर को और अधिक सुरक्षित करने हेतु *भविष्य में शहर की सुरक्षा हेतु लगाये जाने वाले सीसीटीवी हेतु रूपरेखा तैयार की जा रही है जिसमें ऐसोसिएशन द्वारा अधिक से अधिक सहयोग* प्रदान करने की अपील की गयी अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

*शहर को सुरक्षित रखने हेतु उक्त सहयोग की ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा सराहना करते हुए पुलिस को सहयोग हेतु आश्वासन दिया।*

*कर्मचारियों का सत्यापन-* सभी अपने यहॉ नियुक्त कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन करवाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी की संभावना को रोका जा सके। पुलिस के साथ समन्वय बनाए रखने की अपील भी की गई।

*एसएसपी नैनीताल ने बताया* कि पुलिस प्रशासन शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से *सतर्क है एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर संभव कदम* उठा रहा है। उन्होंने ज्वेलर्स से अनुरोध किया कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

गोष्ठी के अंत में *सभी ज्वेलर्स ने पुलिस को अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और भविष्य में ऐसी गोष्ठियों के आयोजन की सराहना* की। कहा कि यह कदम शहर की सुरक्षा को और मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा।

*गोष्ठी में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी, नितिन लोहनी पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के नवीन चन्द्र वर्मा (प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष), घनश्याम रस्तोगी (अध्यक्ष), लवीश वर्मा (कोषाध्यक्ष), पीयूष अग्रवाल (महामंत्री), राजकुमार रस्तोगी (सचिव), पवन सिंगल (संरक्षक) एवं अन्य (20-25) उपस्थित रहे।

You may have missed

Share