December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख़्त रुख, सोशल मीडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट कर नफरती नारों के दम पर माहौल खराब और मारपीट करने वाला अभियुक्त जुनैद इदरीसी को किया गिरफ्तार !

 

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख़्त रुख के चलते सोशल मीडिया पर धार्मिक और भड़काऊ पोस्ट डालकर नफरती नारों के दम पर माहौल खराब को खराब करने का प्रयास और मारपीट करने वाले अभियुक्त जुनैद इदरीसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है एसएसपी उधमसिंह नगर मणीकांत मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये थे जिसके बाद कोतवाली गदरपुर पुलिस ने धार्मिक और भड़काऊ पोस्ट के बाद युवक के साथ मारपीट कर घायल करने व धमकी देने वाले अभियुक्त जुनैद इदरीसी को गिरफ्तार लिया आपको बता दे की सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने, वायरल वीडियो के माध्यम से माहौल खराब करने तथा युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल करने के मामले में कोतवाली गदरपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रकरण का संज्ञान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा लेते हुए त्वरित एवं सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

पुलिस के अनुसार दिनांक 25 दिसंबर 2025 को वादी चन्द्र पाल, निवासी वार्ड संख्या-28, सुभाष कॉलोनी, रुद्रपुर द्वारा कोतवाली गदरपुर में तहरीर दी गई थी। तहरीर में बताया गया कि जुनैद इदरीसी एवं उसके 20-25 साथी पूर्व नियोजित तरीके से सोशल मीडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट साझा कर रहे थे। आरोप है कि इसके बाद अभियुक्तों ने राहुल कोली के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया, तथा उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना गदरपुर पर मु0 एफआईआर संख्या 336/2025, धारा 115(2), 191(2), 351(2), 352, 196(1), 353(1)(C) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना उपनिरीक्षक मोहन सिंह बोहरा को सौंपी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली गदरपुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। दिनांक 26 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

➡️ जुनैद इदरीसी पुत्र श्री बाबू इदरीसी , निवासी– वार्ड संख्या-10, पुनयानी गली, आज़ाद नगर, गदरपुर

उम्र: 19 वर्ष

 

➡️ पुलिस के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली गदरपुर में पूर्व में भी

अपराध संख्या 70/2025, धारा 196(1), 299, 353(1)(C) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

 

 

*पुलिस टीम*

 

➡️ संजय पाठक — प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली गदरपुर

➡️ उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा

➡️ उपनिरीक्षक मोहन सिंह बोहरा

➡️ उपनिरीक्षक नरेश पंत

➡️ हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह

➡️ कांस्टेबल 1312 मोहन बोहरा

➡️ कांस्टेबल 65 मोहन भट्ट

You may have missed

Share