November 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राजधानी मे अवैध नशे के तस्करो पर पड़ी एसएसपी के टेढ़ी नज़र, पटेलनगर पुलिस ने शातिर बाइक मिस्त्री सदाब को भारी मात्रा मे अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 45 लाख रुपयों की अवैध स्मैक की बरामद, युवाओं की नसो मे ज़हर भरने वालो को किसी भी क़ीमत पर नहीं किया जायेगा बर्दास्त – अजय सिंह एसएसपी देहरादून !

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

एसएसपी देहरादून की कुशल रणनीति से पटेलनगर पुलिस ने नशा तस्करों पर कडा प्रहार करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त 01 नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस को आरोपी के कब्जे से लगभग 45 लाख रू0 अनुमानित कीमत की 152 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है पकडे गये आरोपी ने बताया की वह बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाता है लेकिन हलाल की कमाई मे उसका भला नहीं हो रहा था तो उसने मोटा पैसा कमाने के लालच तथा अपने उपर चढे उधार को चुकाने के लिए नशा तस्कर बन गया आपको बता दे की मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक करने हेतु *एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों/शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 18-10-2025 को कोतवाली पटेलनगर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चन्द्रबनी से करीब 100 मीटर आगे वाईल्ड लाईफ इस्ट्यूट की जाने वाले रास्ते से अभियुक्त शादाब पुत्र मुस्तकीम को 152 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-617/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

*पूछताछ विवरणः-*

 

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि उसकी बाइक रिपेयरिंग की दुकान है, जल्दी पैसा कमाने के लालच तथा अपने उपर चढे उधार को चुकाने के लिये अभियुक्त उक्त स्मैक को सहारनपुर से खरीदकर लाया था, जिसे वह नशे के आदि स्थानीय लोगो व स्कूल/कॉलेज में पढने वाले छात्रों को महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में था, अभियुक्त से पूछताछ में कुछ अन्य नशा तस्करों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

 

*नाम/पता अभियुक्त*

शादाब पुत्र मुस्तकीम, निवासी एकता विहार कैलाशपुर, पित्थुवाला पटेलनगर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष

*बरामदगी विवरण-*

152 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये)*

 

*पुलिस टीम*

1- व0उ0नि0 कुलदीप शाह, कोतवाली पटेलनगर देहरादून,

2- उ0नि0 हर्ष अरोडा, चौकी प्रभारी, आईएसबीटी

3- कानि0 विक्रान्त

4- कानि0 प्रदीप कुमार

You may have missed

Share