August 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी दून की सख्ती से भू- माफियाओं पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधड़ी में लिप्त 2 गैंगस्टर अभियुक्त आये गिरफ्त में, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक वृद्ध महिला की भूमि की करी थी फर्जी रजिस्ट्री

देहरादून

वादी मोहित सेठ द्वारा थाना रायपुर पर एक लिखित तहरीर दी कि राजेश अग्रवाल तथा विजय कुमार द्वारा डांडा नूरीवाला में खाली पडी जमीन दिखाकर उसकी फर्जी पावर आफ अटार्नी बनाते हुए उक्त जमीन का 01 करोड 65 लाख रू0 में उनसे सौदा किया गया तथा फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी के द्वारा उक्त भूमि की 06 अलग अलग रजिस्ट्रिया उनके तथा उनके परिवार के नाम पर करते हुए उसके एवज में उनसे 01 करोड 65 लाख रू0 प्राप्त किये गए। रजिस्ट्री के उपरान्त जब उनके द्वारा भूमि के दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया गया तो उन्हें फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के सम्बंध में जानकारी हुई, उक्त सभी व्यक्तियों द्वारा किसी अन्य की भूमि की फर्जी पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी तैयार कर उसके आधार पर उक्त भूमि की रजिस्ट्री उनके नाम पर करते हुए उनसे 01 करोड़ 65 लाख रुपए हड़प लिए। तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0- 239/2025 420/467/468 /471/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया।

एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को भूमि धोखाधडी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत अभियोग में नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई तथा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में नामजद 02 अभियुक्तों 1- राजेश अग्रवाल तथा 2- विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पूर्व में भी भूमि धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुके हैं, जिनके विरुद्ध जनपद के अलग-अलग थानों में भूमि धोखाधड़ी के कई अभियोग पंजीकृत है, वर्तमान में दोनों अभियुक्त जमानत पर जेल से बाहर आए थे, अभियुक्तों के लगातार भूमि धोखाधड़ी के मामलों में लिप्त रहने पर एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दोनों अभियुक्तो के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई थी। अभियुक्तो द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित किया जा रहा है, जिसके जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- राजेश अग्रवाल पुत्र स्व0 विशेश्वर प्रसाद अग्रवाल निवासी 18/02 नेमी रोड़, थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 53 वर्ष ।
2- विजय कुमार पुत्र स्व0 लक्ष्मी चन्द निवासी सुगरमिल नियर महाराणा प्रताप स्कूल कस्बा मवाना थाना ममवाना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल पता जैन प्लाट अधोईवाला, रायपुर, देहरादून उम्र 40 वर्ष ।

*आपराधिक इतिहास :-*

*1- अभियुक्त विजय कुमार*

01- मु०अ०सं०- 358/ 2020 धारा 406/420/120 बी आईपीसी थाना रायपुर
02- मु०अ०सं०- 152/ 2021 धारा 420/406/120 बी आईपीसी थाना रायपुर
03- मु०अ०सं०- 322/2022 धारा 420/467/468/471/120 बी आईपीसी थाना रायपुर
04- मु०अ०सं०- 482/ 2022 धारा 420/120 बी आईपीसी थाना रायपुर
05- मु०अ०सं०- 315/ 2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना रायपुर

*2- अभियुक्त राजेश अग्रवाल*

01- मु०अ०सं०- 482/ 2022 धारा 420/120 बी आईपीसी थाना रायपुर
02- मु०अ०सं०- 315/ 2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना रायपुर

*पुलिस टीम :-*

1- उ0नि0 गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर
2- व0उ0नि0 भरत सिंह रावत
3- उ०नि० राजीव धारीवाल
4- का० हिमांशु
5- का० मुकेश कण्डारी
6- का0 प्रेम पंवार
7- का0 चालक दिनेश
8- का0 नवनीत (एसओजी)
9- का0 प्रदीप कुमार

You may have missed

Share