August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी देहरादून की सख्ती नशा तस्करों पर पड़ रही भारी,नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी,भारी मात्रा में स्मैक तथा गाँजे के साथ शातिर नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,अभियुक्त के कब्जे से लगभग 09 लाख रुपये कीमत की 22 ग्राम अवैध स्मैक तथा 07 किलो गाँजा हुआ बरामद।

 

*”मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ” ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विज़न को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन मे दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में *थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम* द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 15/10/ 2024 को दौराने चैकिंग नौका दूधली रोड के पास से एक अभियुक्त को 07 किलो गांजा व 22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0 – 328/24 धारा 8/20/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*पूछताछ का विवरण -*

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अच्छा मुनाफा मिलने के कारण अभियुक्त बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लाता है, जिसे वह थोडी-2 मात्रा में नशे के आदी व्यक्तियों को मंहगे दामों में सप्लाई करता है !

 

*नाम पता गिरफ़्तार अभियुक्त*

विनोद पुत्र रवि नाथ निवासी सपेरा बस्ती मोथरोवाला थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 30 वर्ष ।

 

*बरामदगी*

(1) -22 ग्राम अवैध स्मैक

(2) 07 किलो अवैध गांजा

*(अनुमानित कीमत 09 लाख रुपये)*

 

*पुलिस टीम*

 

(1) प्रभारी निरीक्षक एसओजी मय टीम

(2)उ0नि0 राकेश पुंडीर चौकी प्रभारी बायपास

(3)- हे0का0 269 विद्यासागर थाना नेहरू कॉलोनी

(4)- का0 1081 रिंकू थाना नेहरू कॉलोनी

You may have missed

Share