जबसे अजय सिह ने एसएसपी देहरादून की कमान संभाली है पुलिस के अधिकारियो और कर्मचारीयो की हर परेशानीयो का बारीकी से निरिक्षण कर निदान करने का भरकस प्रयास कर रहे है आज करवाचौथ को लेकर एसएसपी ने अपनी उदारता का परिचय देते हुए पुलिस विभाग में नियुक्त महिला अधिकारियों/कर्मचारियों की पूरी कर्तव्यनिष्ठा एव लगन के साथ अपनी ड्यूटियों के निर्वहन के साथ साथ अपने पारिवारिक कर्तव्यों का भी कठिन से कठिन परिस्थिति में सामंजस्य बैठाते हुए निर्वहन किया जाता है।
उक्त सभी परिस्थितियों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दून द्वारा करवाचौथ के पावन अवसर पर दून पुलिस परिवार में ड्यूटीरत समस्त अधीनस्थ महिला अधिकारी/कर्मचारियों को यदि आवश्यकता हो आज दिनांक :20-10-24 को 02.00 बजे से आधे दिन की अनुमति प्रदान की दून पुलिस में ड्यूटीरत सभी महिला अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा एसएसपी देहरादून का आभार प्रकट किया गया।
More Stories
देहरादून की राजपुर पुलिस ने बेलगाम बाउंसरो को लगायी लगाम, बार के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर गाड़ी मालिक को पीट पीट कर कर दिया था लहू लुहान, पुलिस ने चारो बाउंसारो को सीखा दिया हद में रहने का पाठ !
एसपी ऋषिकेश जया बलूनी ने सेवानिवृत होने बाले पुलिस कर्मियों को शाल ओढ़ा कर दी विदाई, सेवानिर्वत होने वाले पुलिस कर्मियों को सुखद और मंगलमय जीवन की करी कामना, भविष्य में भी उनकी हर सम्भव सहायता के लिए साथ खड़े रहने का दिया आश्वासन!
मुज़फ्फरनगर की पुरकाज़ी पुलिस ने अवैध नशे पर किया प्रहार,बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,चरस बेच कर कमाए 77 हज़ार रुपयों सहित एक बाइक को भी किया बरामद !