January 31, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

AIIMS अस्पताल की चौथी मंजिल पर गाड़ी ले जाने के प्रकरण में एसएसपी देहरादून जांच हेतु स्वयं पहुँचे AIIMS ऋषिकेश* *Director AIIMS तथा Security Incharge के साथ प्रकरण के संबंध में होगी बैठक।

AIIMS अस्पताल की चौथी मंजिल पर गाड़ी ले जाने के मामले में एसएसपी देहरादून अजय सिह जांच हेतु स्वयं AIIMS ऋषिकेश पहुंच गये है जहा पर Director AIIMS तथा Security Incharge के साथ इस प्रकरण के संबंध में जानकारी लेगे एसएससी देहरादून ने खुद जाकर पूरे घटनाक्रम स्थल का निरीक्षण किया एसएसपी ने बताया कि प्राथमिक जानकारी में जो तथ्य प्रकाश में आए उनमें दिखाई जा रही वीडियो इमरजेंसी वार्ड की न होकर मरीजों के Admission से पूर्व उनके रुकने के लिए बनाई गई Waiting Gallery की होना ज्ञात हुआ है और प्राथमिक जानकारी में छेड़खानी की आरोपी अभियुक्त को उक्त परिस्थितियों में बाहर निकालने के लिए Security Officer द्वारा ही उक्त Emergency रास्ते का प्रयोग करने के संबंध में Guide किया जाना प्रकाश में आया है एसएसपी देहरादून का कहना है कि समस्त तथ्यों की जानकारी मीटिंग के उपरांत ही उपलब्ध कराई जाएगी

You may have missed

Share