August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अगामी राष्ट्रीय खेलो को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एसएसपी देहरादून ने अधिकारियो के साथ की बैठक

देहरादून

38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय में आयोजित गोष्ठी में पुलिस महानिदेश्क द्वारा दिये गये निर्देशो के शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा अधिकारियों के साथ पुलिस कार्यालय देहरादून में गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी के दौरान उपस्थित अधिकारियों को राष्ट्रीय खेलों के दौरान त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ-साथ डयूटी हेतु बाहर से आने वाले पुलिस बल के व्यस्थापन, खेलो के दौरान यातायात / पार्किंग व्यवस्था के सम्बंधी में समीक्षा की गई, साथ ही उपस्थित अधिकारियों को निम्न दिशा-निर्देश दिये गयेः-

1- प्रर्तिस्पर्धा में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के रुकने के स्थानों के साथ साथ आयोजन स्थल तक आने-जाने वाले मार्गो पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किये जाये।

2- राष्ट्रीय खेलो की सुरक्षा में नियुक्त अधिकारी अन्य सुरक्षा में नियुक्त अन्य एजेन्सियो से समन्वय स्थापित करते हुए आयोजन के दौरान त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।

3- खिलाड़ियों के रूकने वाले स्थानो में कार्यरत कर्मियों का शतप्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित किया जाये।

4- राष्ट्रीय खेलो के दौरान विश्ष्टि तथा अतिविश्ष्टि महानुभावों के जनपद भ्रमण के दृष्टिगत अभिसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए अराजक तत्वों पर सर्तक दृष्टि रखी जाये।

5- सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाले पुलिस बल का आकलन करते हुए समय से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग सुनिश्चित की जाये तथा आयोजन स्थल व उसके आसपास के क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन तथा संदिग्धों से पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

*बैठक के दौरान श्रीमती श्वेता चौबे, सेनानायक आई०आर०बी० द्वितीय द्वारा भी उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था तथा ड्यूटियों के व्यवस्थापन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*

गोष्ठी में श्रीमती श्वेता चौबे, (सेनानायक आई0आर0बी0 द्वितीय), पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात/विकासनगर/ऋषिकेश सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

You may have missed

Share