देहरादून
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन पहुँचकर पुलिस कर्मियों के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सपरिवार पुलिस लाइन मंदिर में विधिवत रूप में पूजा-अर्चना करते हुए पुलिस परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।
पर्व के अवसर पर एसएसपी देहरादून द्वारा सम्पूर्ण पुलिस परिवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएँ दी गयी तथा समाज में शांति, प्रेम और सौहार्द बनाए रखने तथा पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए पुलिस कर्मियों को प्रेरित किया।
पूजा अर्चना के पश्चात भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर सामूहिक आरती की गई तथा सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पूजा-अर्चना में भाग लिया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश, संयुक्त निदेशक विधि देहरादून व समस्त राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना