देहरादून
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन पहुँचकर पुलिस कर्मियों के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सपरिवार पुलिस लाइन मंदिर में विधिवत रूप में पूजा-अर्चना करते हुए पुलिस परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।
पर्व के अवसर पर एसएसपी देहरादून द्वारा सम्पूर्ण पुलिस परिवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएँ दी गयी तथा समाज में शांति, प्रेम और सौहार्द बनाए रखने तथा पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए पुलिस कर्मियों को प्रेरित किया।
पूजा अर्चना के पश्चात भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर सामूहिक आरती की गई तथा सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पूजा-अर्चना में भाग लिया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश, संयुक्त निदेशक विधि देहरादून व समस्त राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद