August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी देहरादून अजय सिंह का चढा पारा, पटेलनगर और बसंत विहार क्षेत्र मे हुई गौकशी की घटनाओ पर दिखाया सख्त रुख,अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम, किसी भी सुरत में बक्शे नहीं जायेंगे पशु तस्कर।

 

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

राजधानी देहरादून के पटेलनगर और बसंत विहार क्षेत्र मे लगातार चल रहे अवैध पशु कटान और पशु तस्करी पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह की भौंहे टेढी हो गई है जिसके चलते एसएसपी देहरादून के आदेश पर अवैध पशु कटान तथा गोकशी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है। अवैध पशु कटान/गौकशी में लिप्त तथा लंबे समय से फरार चल रहे 05 पशु तस्कर अब तक पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो चुके हैं। जिसमें 29 दिसंबर को डोईवाला क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में अभियुक्त शहनवाज उर्फ सोनी, दिनांक 3 अक्टूबर को प्रेम नगर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 10000/- ₹ का इनामी अभियुक्त युसूफ, दिनांक 24 मई को प्रेम नगर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 02 पशु तस्कर सुल्तान तथा मोहम्मद फैसल तथा 03 फरवरी में क्लेमेंटाउन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में फिल्टर के सरगना फैजान उर्फ फिल्टर पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था, इसके अतिरिक्त पशु क्रूरता के मामलों में अलग-अलग थाना क्षेत्र से फरार चल रहे इनामी अभियुक्त के विरुद्ध भी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई, जिसमें गौकशी की घटनाओ में विगत 12 वर्ष से फरार चल सहारनपुर के 05- 05 हज़ार के इनामी गैंगस्टर पशु तस्कर तस्लीम तथा वज़ीर तथा 10 हज़ार के ईनामी गैंगस्टर समीम को क्लेमेंटाउन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त फिल्टर गैंग के 05 तस्करों सहित गौकशी/ अवैध पशु कटान में लिप्त 35 तस्करों को भी पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

बसंत विहार/पटेलनगर क्षेत्र में हुई घटना में भी एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष बसंत बिहार/पटेलनगर को घटना में शामिल अभियुक्तो की तलाश कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ स्पष्ट किया की गोकशी तथा गौवंश की तस्करी में लिप्त किसी भी अभियुक्त को बक्शा नहीं जाएगा, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

You may have missed

Share