आज दिनांक 28 जनवरी 2022 को *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री दलीप सिंह कुंवर* एवं उपवा जिलाध्यक्षा *श्रीमती विनीता कुंवर जी* के द्वारा उपवा मेले के दौरान सहयोग करने वाली महिलाओं को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर पुरस्कृत किया गया व भविष्य में भी महिलाओं से इसी प्रकार के सहयोग की उम्मीद जताई गई।
More Stories
भारी बारिश के चलते पानी पानी हुईं राजधानी,लगातार बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर, किसी भी स्तिथि से निबटने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ को रखा हाई अलर्ट मोड़ पर – अजय सिंह एसएसपी देहरादून !
ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने वाले रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर भारी भूस्खलन से टनों मलबा हुआ जमा, दोनो तरफ का यातायात हुआ पूरी तरह से बंद, तीन से चार दिन तक रास्ता खुलने के नहीं आसार, देखिये वीडियो !
थाना मुनि के रेती पुलिस ने 5 खोये मोबाइए ढूंढ कर किये वापस !