August 11, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डेंगू का हॉटस्पॉट बने गाँव का निरीक्षण करने लक्सर पहुंचा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का विशेष दल

रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद

हरिद्वार के लक्सर स्थित बसेड़ी खादर नामक गांव डेंगू के कारण 4 मौत होने के पश्चात अब हॉट स्पॉट बन चुका है किन्तु इसके बावजूद भी अभी तक स्थानीय स्वास्थ्य विभाग समेत जिला प्रशासन और प्रादेशिक स्वास्थ्य मंत्रालय स्तर पर जानलेवा डेंगू को लेकर रोकथाम के लिए कोई विशेष कार्यवाही नही की जा रही थी इसे अब जन-जागरूकता की कमी कहें या फिर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की नाकामी,किन्तु अब खुद भारत सरकार के अधीन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और उच्च स्तर पर स्वास्थ्य मंत्रालय का एक विशेष दल दिल्ली से डेंगू के कारण सुर्खियों में आए लक्सर के बसेड़ी खादर गांव पहुंचा ओर उन्होंने अपने साथ जनपदीय और राज्य स्तर के स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को भी गांव में तलब कर मौके पर निरीक्षण को अंजाम दिया दिल्ली से पहुंची भारत सरकार के अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्रालय की इस टीम द्वारा निरीक्षण का नेतृत्व कर रहे प्रभारी वी के चौधरी ने बताया कि डेंगू के हालात जिस प्रकार चुनौती बनकर एक रिपोर्ट के रूप में उनके सामने आए हैं उनकी वजह जानने के लिए उनके द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है और इसके अलावा डेंगू की रोकथाम का जरिया ग्रामीणों को बताकर जागरूक कार्यक्रम भी निर्धारित किए जाएंगे।

You may have missed

Share