विपिन अग्रवाल ( राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
आज पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश देहरादून की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में माह अगस्त 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्ति के पश्चात अच्छे स्वास्थय व दीर्द्यायु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा।इस दौरान सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों द्वारा अपने सेवाकाल में ड्यूटी के दौरान सामने आने वाली समस्याओं एवं चुनौतियों तथा उनके निराकरण हेतु किये गये प्रयासों से सम्बन्धित अपनेे अनुभवों को साझा किया गया। पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को उक्त अनुभवों से सीख लेने तथा अपने कर्तव्य के दौरान उनका अनुषरण करने के लिए प्रेरित किया गया तथा सेवानिवृत होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी उनकी हर संभव सहायता के लिए पुलिस परिवार सदैव उपलब्ध रहेगा।
सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों का विवरण निम्नवत है।
*01- श्री ईशम सिंह, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी,* इनका सेवाकाल कुल 37 वर्ष 03 माह 28 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद बिजनौर, सहारनपुर, रूद्रप्रयाग, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौडी गढवाल तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।
*02- श्री कमल सिंह, सहायक उ0नि0 (तकनीकी),* इनका सेवाकाल कुल 38 वर्ष 01 माह 14 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा पीएमटी: मुरादाबाद, सीतापुर, आगरा, मुरादाबाद, सीतापुर तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।
*03- श्री मातवर सिंह नेगी, मुख्य आरक्षी 133 स0पु0 (भूतपूर्व सैनिक),* इनका सेवाकाल कुल 16 वर्ष 08 माह 25 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद उत्तरकाशी, टिहरी गढवाल तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।
*04- श्री राकेश कुमार रतूडी, मुख्य आरक्षी 207 स0पु0 (भूतपूर्व सैनिक),* इनका सेवाकाल कुल 16 वर्ष 09 माह 14 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद उत्तरकाशी, हरिद्वार, टिहरी गढवाल तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।
विदाई समारोह में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन देहरादून, सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के परिजनों के अतिरिक्त पुलिस परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद