January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सोसाइटी ऑफ अवेयरनेस फॉर वूमेन एडवोकेसी एंड लिटरेसी संस्था ने किया कार्यक्रम,अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस २०२३ एवं शहीद दिवस के उपलक्ष में किया भव्य आयोजन,मातृ शक्ति का किया सम्मान।

नगर पालिका देहरादून के टाउन हॉल में सोसाइटी ऑफ अवेयरनेस फॉर वूमेन एडवोकेसी एंड लिटरेसी (सवाल?) संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस २०२३ एवं शहीद दिवस के उपलक्ष में देहरादून स्थित टाउन हॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें की मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र भट्ट प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं विशेष अतिथि दीपक जुयाल प्रदेश सचिव शिवसेना, अनुकृति गोसाई रावत ने शिरकत कर कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने का काम किया। वही अतिथि पुष्पा वर्तमान आरती गॉड प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा उत्तराखंड पत्रकार यूनियन अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी ने भी शिरकत कर कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने का काम किया। दीपक जुयाल प्रदेश सचिव शिवसेना वा अनुकृति गोसाई रावत ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभ आरंभ क्या।दीपक जुयाल जी ने महिला सशक्तिकरण वा उनके मौलिक अधिकारों के लिए सभी उपस्थित महिलाओं को आश्वासन दिया कि शिवसेना उनके अधिकारों के लिए हमेशा खड़ी है तथा उनके मौलिक अधिकारों का कहीं भी हनन होता है तो शिवसेना उनके साथ संघर्ष करने के लिए हमेशा तैयार है मातृशक्ति को और शक्तिशाली बनाने के लिए शिवसेना हमेशा कर्मठ रहेगी क्योंकि शिवसेना का उद्देश्य मातृशक्ति के साथ आगे बढ़ने का है उनके मूल मैं ब्रह्मलीन बालासाहेब ठाकरे जी के सिद्धांत हमेशा जीवित रहेंगे शिवसेना शुरू से ही मातृशक्ति एवं महिलाओं के सम्मान के लिए प्रखर रूप से आगे रही है इसलिए ब्रह्मलीन बाला साहेब ठाकरे जी के भवन का नाम भी *मातोश्री* के नाम से विश्व प्रख्यात है । कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित किया गया नीलम गर्ग दिव्या नेगी राखी उपाध्याय डॉ विदुषी जैन बीना बेजुबान मनीषा सरिता जुयाल संगीता आनंद पुंडीर मुन्नी विश जमुना रावत साबली गुरुग वाह संस्था ऑर्गेनाइजर प्रोफेसर विमलेश डिमरी चंद्रजीत गायत्री अधिवक्ता राकेश कार्यक्रम संयोजक हेमलता बहन सह संयोजिका दीपा गुड़िया वाव वेदांत मिश्रा और कार्यक्रम में संचालक मेघा मेघा कुंवर ने किया।

You may have missed

Share