January 30, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नाबालिग किशोरी से छेड़खानी के विरोध में भारी पुलिस के बीच सामाजिक संगठनों ने किया प्रदर्शन

-प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नंदानगर में निषेधाज्ञा लागू

-पोखरी तहसील मुख्यालय व्यापार संघ ने किया प्रदर्शन

गोपेश्वर/पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड में नाबालिग किशोरी के साथ हुई छेड़खानी की वारदात के मामले में विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही चला रहा है। मंगलवार को जिला मुख्यालय समेत पोखरी में भी विरोध प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई, वहीं तहसील प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नंदानगर में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

गौरतलब है कि नंदानगर में एक समुदाय विशेष के युवक पर आरोप लगा है कि उसने एक नाबालिग किशोरी के साथ छेड़खानी करने के बाद फरार हो गया था जिसे बाद में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से जिले में उबाल आ गया है। जिले के विभिन्न क्षेत्र में घटना को लेकर आक्रोश पनपता जा रहा है। मंगलवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सामाजिक संगठनों की ओर से भारी पुलिस के बीच प्रदर्शन किया गया। तथा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें मांग की गई है कि इस घटना में संलिप्त अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाए, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जाए, दुकानों में कार्य करने वाले लोगों का सत्यापन कर परिचय पत्र जारी किया जाए, ब्यूटी पार्लर की दुकान और लेडिज टैलर्स की दुकान में महिला कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए, नजीवाबाद से आने वाले सब्जी के ट्रकों की जांच हो, आवासीय कालोनियों के बीच कबाड के गोदामों को हटाया जाए। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हिमानी वैष्णव, सुशीला सेमवाल, अतुल शाह, विनोद कनवासी, चंद्रकला बिष्ट, पवन राठोर, मोहन नेगी, कुलदीप वर्मा, पुष्पा पासवान, चंद्रकला खंडूरी, कलावती पाठक, गजेंद्र रावत आदि शामिल थे।

वहीं दूसरी ओर चमोली जिले के पोखरी में व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा के नेतृत्व में नन्दानगर में नाबालिग किशोरी के साथ छेड़खानी की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। व्यापार संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने कहा जो छेड़छाड़ की घटना नंदानगर हुई है इस घटना का पूरा व्यापार संघ पोखरी निंदा करता है और और आरोपी को कठोर सी कठोर सजा देने की मांग की है। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, कुंवर सिंह चौधरी, संतोष चौधरी, प्रवेश भंडारी, जितेन्द्र सती मंगल सिंह आदि मौजूद थे।

You may have missed

Share