*”नशा मुक्त देहरादून उतराखण्ड अभियान” के तहत ANTF टीम देहरादून व थाना राजपुर की टीम का संयुक्त चैकिंग अभियान*
पहाड पर चढने वाली गाडियो की भी तलाशी
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून व पुलिस अधीक्षक अपराध एव पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन में युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त देहरादून उत्तराखण्ड अभियान” के तहत नशीले पदार्थों की जांच हेतु एवं आवागमन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया गया है।
उक्त क्रम में *पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में दिनांक: 28/01/2023 को *ANTF प्रभारी रविन्द्र यादव के नेतृत्व में ANTF/थाना राजपुर की संयुक्त टीम द्वारा कुठाल गेट चौकी क्षेत्रान्तर्गत मसूरी रोड़ पर स्थित *मैगी प्वॉइंटों में अवैध मादक पदार्थों की चैकिगं स्नाइपर डॉग* को साथ लेकर कार्यवाही की जा रही है इस के साथ ही पहाड़ी पहाड़ी इलाकों से देहरादून की तरफ को आने वाले वाहनों जैसे *रोडवेज की बस टैक्सी प्राइवेट वाहन* इत्यादि की चेकिंग की जा रही है जिससे कि देहरादून में आने वाले नशे से संबंधित पदार्थों के देहरादून में प्रवेश पर प्रभावी रोकथाम की जा सके ।
*चैकिग करने वाली टीम*
*1 निरीक्षक रविन्द्र सिंह*
*2. उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा ANTF*
**3 उप निरीक्षक भूपेन्द्र रौथाण, थाना राजपुर।*
*4. आरक्षी मोहित। (ANTF)*
*5. आरक्षी मनोज शर्मा। (ANTF)*
*7- डॉग हैंडलर गगन कपूर।*
*9-स्नाइपर डॉग जैनी।*
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का 50वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
भारी बारिश के बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड़ पर, हर खतरनाक नदी नाले और दरकते पहाड़ो से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए लोगो को कर रही जागरूक, एसएसपी नैनीताल हर संवेदनशील इलाकों की पल पल ले रहे खबर !
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू