*”नशा मुक्त देहरादून उतराखण्ड अभियान” के तहत ANTF टीम देहरादून व थाना राजपुर की टीम का संयुक्त चैकिंग अभियान*
पहाड पर चढने वाली गाडियो की भी तलाशी
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून व पुलिस अधीक्षक अपराध एव पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन में युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त देहरादून उत्तराखण्ड अभियान” के तहत नशीले पदार्थों की जांच हेतु एवं आवागमन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया गया है।

उक्त क्रम में *पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में दिनांक: 28/01/2023 को *ANTF प्रभारी रविन्द्र यादव के नेतृत्व में ANTF/थाना राजपुर की संयुक्त टीम द्वारा कुठाल गेट चौकी क्षेत्रान्तर्गत मसूरी रोड़ पर स्थित *मैगी प्वॉइंटों में अवैध मादक पदार्थों की चैकिगं स्नाइपर डॉग* को साथ लेकर कार्यवाही की जा रही है इस के साथ ही पहाड़ी पहाड़ी इलाकों से देहरादून की तरफ को आने वाले वाहनों जैसे *रोडवेज की बस टैक्सी प्राइवेट वाहन* इत्यादि की चेकिंग की जा रही है जिससे कि देहरादून में आने वाले नशे से संबंधित पदार्थों के देहरादून में प्रवेश पर प्रभावी रोकथाम की जा सके ।
*चैकिग करने वाली टीम*
*1 निरीक्षक रविन्द्र सिंह*
*2. उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा ANTF*
**3 उप निरीक्षक भूपेन्द्र रौथाण, थाना राजपुर।*
*4. आरक्षी मोहित। (ANTF)*
*5. आरक्षी मनोज शर्मा। (ANTF)*
*7- डॉग हैंडलर गगन कपूर।*
*9-स्नाइपर डॉग जैनी।*

More Stories
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !