रिपोर्ट =राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
*बरेली से स्मैक की तस्करी करते 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कुल 36.30 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर कमाए गए ₹24000 बरामद*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि की परिकल्पना को साकार करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किए गए हैं। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात* व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- *मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के ठिकानों पर दबिश।*
2- *मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन बिक्री वाले स्थान पर दबिश।*
3- *मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।*
अभियान लगातार जारी है।
————————————-
अभियान के अनुपालन में *आज दिनांक 16 दिसंबर 2022 को गठित टीम के द्वारा दौराने चेकिंग मनसा देवी फाटक के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोक कर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 36.30 ग्राम अवैध स्मैक एवं स्मैक बेचकर कमाए गए ₹24000 बरामद हुए।* अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त*-
1- धीरेंद्र सिंह उर्फ बादशाह पुत्र कृष्ण पाल सिंह निवासी मोहल्ला राजेंद्र नगर थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष
*बरामदगी*
1- कुल 36.30 ग्राम अवैध स्मैक
2- ₹24000 (स्मैक बेचकर कमाए गए)
*पूछताछ विवरण*-
पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि यह स्मैक जिसको मैं अपने प्रयोग व बेचने के लिए बरेली से सलमान नाम के व्यक्ति से लाया हूं कुछ स्मैक मैंने आते हुए हरिद्वार में बेच दी थी जिसको बेचने से मुझे यह ₹24000 मिले। स्मैक बेचने का स्थान व व्यक्तियों के बारे में पूछने पर बताया कि यह स्मैक मैं यहां स्कूल-कॉलेज व मेडिकल कॉलेजों तथा राफ्टिंग कैंपिंग एरिया में बेचने के लिए आता हूं स्मैक मैं बरेली से सस्ते दामों पर खरीद कर यहां ऊंचे दामों पर बेच देता हूं जिससे मुझे अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है।
*नोट*- अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल
2- कांस्टेबल दुष्यंत
3- कांस्टेबल तेज सिंह
More Stories
एमडीडीए ने ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बहुमंजिले अवैध निर्माण किए गये सील* *नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा –बंशीधर तिवारी
शराबियों की बारात लेकर थाने पहुँची दून पुलिस की बस सेवा, सड़क किनारे खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 90 व्यक्तियों को लाया गया थाने
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने