हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार ) सेलाकुई
मौत का सामान बिखरा पड़ा स्वारना नदी में
स्पाइरी दवाइयां बनेगी मौत का जी जंजाल
स्वारनानदी में जगह-जगह एक्सपायरी डेट की दवाइयां बिखरी पड़ी हुई है यह देखकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहसपुर के अध्यक्ष अमित पवार का आक्रोश बढ़ गया उन्होंने मौके पर पाया की एक्सपायरी डेट की दवाइयों को रैपर से निकालकर नदी में खुले आसमान के नीचे जहां जहां फेंका जा रहा है आवारा पशु इसकी चपेट में आएंगे तो निश्चित तौर पर उनकी मृत्यु निश्चित है नदी किनारे बसी झुग्गी झोपड़ियों के बच्चे खेल-खेल में दवाइयों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो उनके स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकती है इसके साथ साथ आने वाले दिनों में जब बरसात आएगी और स्वारनानदी का पानी आसन नदी में मिलकर जब आसन वेटलैंड में पहुंचेगा तो इस के प्रकोप से मछलियां तो मरेंगे ही साथ था जो प्रवासी पक्षी देश-विदेश के हमारे यहां आते हैं उनके पर भी संकट मंडरा रहा है एक तो हम लोग शीशम बाड़ा कूड़ा घर से त्रस्त हैं जिससे कि उसका दूषित पानी आसन नदी सोकर वेटलैंड में जा रहा है ऊपर से एक्सपायरी डेट की दवाइयां भी नदी में से की जा रही है जिस कारण नदी प्रदूषित हो चुकी है कई बार सिडकुल प्रशासन से कार्रवाई के लिए कहा गया है मौखिक तौर पर भी कहा गया लिखित तौर पर भी कहा गया लेकिन हर बार आश्वासन दिया गया कल हमारा प्रतिनिधिमंडल सिडकुल प्रशासन से मिलेगा और अगर तुरंत सिडकुल प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो सिडकुल कार्यालय पर अघोषित तालाबंदी की जाएगी ब्लॉक अध्यक्ष अमित पवार ने कहा कि बात हमारे जीवन पर आ गई है इसके लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हर तरीके से इस मुहिम को आगे बढ़ाएगी
More Stories
धराली आपदा में सीएम धामी की संवेदनशीलता, स्वास्थ्य टीमें बनीं जीवन रक्षक, सीएम धामी के निर्देशों पर धराली से गंगोत्री तक तैनात हैं स्वास्थ्य के सिपाही, हर गांव तक पहुंचीं चिकित्सा टीमें
प्रदेश में अवरुद्ध 359 सड़कों में से 243 को यातायात के लिए खोला गया, सड़कों की कनेक्टिविटी बहाली के लिए युद्धस्तर पर जारी है काम: महाराज
बहनों के त्यौहार में न हो दिक्कत, व्यवस्था बनाने अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक उतरे सडकों व बाजारों में, रक्षाबन्धन पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने एसएसपी स्वयं उतरे सडको पर