राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
जब से सबसे एसएसपी हरिद्वार ने ठंड के दौरान होनी वाली चोरी और अन्य घटनाओ को रोकने के मकसद से गस्त बढाने के आदेश दिये थे तभी से पुलिस के हाथ अपराधीयो पर लगाम लगनी शुरू हो गई है इसी कडी मे जब दिनांक 12.12.2023 को थाना सिडकुल पुलिस द्वारा गस्त की जा रही थी तो एक व्यक्ति जिसका नाम दानिश को तलाशी के लिए रोका तो उसके पास से एक नाजायज तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर अभि0 दानिश उपरोक्त के विरुद्ध थाना सिडकुल पर मु0अ0सं0– 665/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त इससे पूर्व थाना बहादराबाद, कोतवाली गंगनहर एवं कोतवाली मंगलौर मेें दर्ज मुकदमों में नामजद है।
*पकड़ा गया अभियुक्त -*
दानिश पुत्र मुजफ्फर निवासी घोडेवाला थाना बहादरबाद जिला हरिद्वार
*बरामदगी -*
एक नाजायज तमंचा .315 बोर व
01 जिन्दा कारतूस
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0– 665/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना सिडकुल हरिद्वार
2-मु0अ0सं0- 1156/2022 धारा 392,411,120बी भादवि चालानी थाना मंगलौर हरिद्वार
3- मु0अ0सं0- 195/2022 धारा 394,411 भादवि चालानी थाना गंगनहर हरिद्वार
4- मु0अ0सं0- 222/2022 धारा 380,457,411 भादवि चालानी थाना बहादराबाद हरिद्वार
*पुलिस टीमः-*
1- उ0नि0 संदीप चौहान
2- अ0उ0नि0 सुभाष रावत
3- हे0का0 संजय तोमर
4- का0 अनिल कण्डारी
More Stories
एसएसपी के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा में चलाया सत्यापन अभियान, 1050 लोगों सत्यापन करते हुए अनियमितता पाने पर 41 लोगों के खिलाफ की क़ानूनी कार्यवाही, हल्द्वानी को अपराध का गढ़ नहीं बनने देंगे – प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल !
भीड-भाड वाले क्षेत्र में खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया, वाहन को किया सीज
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की एक और पहल लाई रंग, प्रदेश में संस्थागत प्रसव से घटी नवजात शिशु मृत्यु दर, गर्भवती महिलाओं की देखभाल में आशाओं ने निभाई अहम भूमिका