
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
जब से सबसे एसएसपी हरिद्वार ने ठंड के दौरान होनी वाली चोरी और अन्य घटनाओ को रोकने के मकसद से गस्त बढाने के आदेश दिये थे तभी से पुलिस के हाथ अपराधीयो पर लगाम लगनी शुरू हो गई है इसी कडी मे जब दिनांक 12.12.2023 को थाना सिडकुल पुलिस द्वारा गस्त की जा रही थी तो एक व्यक्ति जिसका नाम दानिश को तलाशी के लिए रोका तो उसके पास से एक नाजायज तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर अभि0 दानिश उपरोक्त के विरुद्ध थाना सिडकुल पर मु0अ0सं0– 665/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त इससे पूर्व थाना बहादराबाद, कोतवाली गंगनहर एवं कोतवाली मंगलौर मेें दर्ज मुकदमों में नामजद है।
*पकड़ा गया अभियुक्त -*
दानिश पुत्र मुजफ्फर निवासी घोडेवाला थाना बहादरबाद जिला हरिद्वार
*बरामदगी -*
एक नाजायज तमंचा .315 बोर व
01 जिन्दा कारतूस
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0– 665/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना सिडकुल हरिद्वार
2-मु0अ0सं0- 1156/2022 धारा 392,411,120बी भादवि चालानी थाना मंगलौर हरिद्वार
3- मु0अ0सं0- 195/2022 धारा 394,411 भादवि चालानी थाना गंगनहर हरिद्वार
4- मु0अ0सं0- 222/2022 धारा 380,457,411 भादवि चालानी थाना बहादराबाद हरिद्वार
*पुलिस टीमः-*
1- उ0नि0 संदीप चौहान
2- अ0उ0नि0 सुभाष रावत
3- हे0का0 संजय तोमर
4- का0 अनिल कण्डारी

More Stories
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाक़ात, निरंकारी भवन की ज़मीन और महिला आई टी आई के मुद्दे पर दिलाया शासन का ध्यान !
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से 6 संभागों में 22-23 जनवरी को बदल रहा है मौसम ,कई जिलों मे बादल छाने के साथ बारिश की है संभावना!