
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
दिनांक 30.03.2025 को सिडकुल थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से तमंचे के बल पर दो मोबाइल फोन लूट लिए गए थे। पीड़ितों के शिकायती प्रार्थना पत्रों के आधार पर थाना सिड़कुल पर अभियोग पंजीकृत किए गए।
तमंचे के बल पर मोबाइल लूट की इन घटनाओं को गंभीरता लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा घटना के खुलासे हेतु एक टीम गठित कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
गठित टीम ने विभिन्न स्तर पर लगातार प्रयास के बाद आज दिनांक 31.03.2025 को मोटर साईकिल सवार एक संदिग्ध को दबोचकर उसके कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया।
पूछताछ करने पर संदिग्ध ने अपने अलग-अलग साथियों के साथ अलग-अलग मोटरसाइकिल से फैक्ट्री एरिया से मोबाइल फोन लूटने की बात स्वीकार की। आरोपी की निशांदेही पर कल दिनांक 30.03.2025 को सिडकुल क्षेत्र से लूटा हुआ दूसरा मोबाइल फोन और अलग अलग जगहों से लूटे हुए 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस टीमें अब आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
*पकड़ा गया संदिग्ध-*
फैसल पुत्र अनीश निवासी ग्राम मोमदी थाना खीरी जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश हाल निवासी किराएदार रोशनाबाद उम्र 20 वर्ष।
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0स0 धारा 309 (4),317(2) BNS थाना sidcul
2.मु0अ0स0 धारा 309 (4), 317(2) BNS थाना सिडकुल
*बरामदगी-*
1. मोबाइल बरामद-12
2. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
*पुलिस टीम-*
1.थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी
2.उपनिरीक्षक ब्रह्म दत्त बिजलवान
3.उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह
4.कांस्टेबल गजेंद्र प्रसाद
5.कांस्टेबल ललित बोरा
6.कांस्टेबल मनीष

More Stories
देहरादून की राजपुर पुलिस ने विदेशी शराब की दुकान मे हुई चोरी का 24 घंटो मे ही कर दिया खुलासा, पुलिस ने चराई गई महंगी शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, शराब के शौक के चलते चटका दिया था बंद दूकान का ताला !
एसएसपी दून के नेतृत्व में नशा तस्करों पर दून पुलिस का एक और प्रहार,लाखों रुपये कीमत की अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर चढ़ा दून पुलिस के हत्थे,अभियुक्त के कब्जे से 15 लाख रु० से अधिक मूल्य की 50.56 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद,बरामद स्मैक को बरेली के स्थानीय नशा तस्कर से खरीदकर लाया था अभियुक्त,अवैध स्मैक को ऋषिकेश तथा आस पास के क्षेत्रों में नशे के आदि स्थानीय व्यक्तियों को बेचने की फिराक में था आरोपी !
टिहरी की धनोल्टी पुलिस ने पेश की मित्र पुलिस की मिसाल,दिल्ली से आये पर्यटक के खोये बैग को ढूंढ़कर किया वापस !