August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बहादराबाद मे श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ, कलश यात्रा के साथ किया श्रीगणेश, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रज्वलित की ज्योति।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार)बहादराबाद
क्षेत्र के दशहरा मैदान में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा के साथ किया गया।कलश यात्रा क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुए पंडाल में पहुंची कलश यात्रा में गांव की 101 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत ने अखंड ज्योत प्रज्वलित कर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया।उन्होंने व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य श्री से प्रदेश की खुशहाली ओर समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया।उन्होंने कहा कि रामायण ओर महापुराण जैसे ग्रंथ हमें आदर्श के साथ जीवन जीने के तरीके सिखाती है।भागवत महापुराण में भक्त को मरने से पहले क्या कर्म करे कि अपनी मुक्ति को प्राप्त कर सके उस सुगम मार्ग का मार्गदर्शन केवल भागवत महापुराण में मिलता है।भगवान की भक्ति से मोक्ष की प्राप्ति करने का सबसे सरल उपाय राम नाम संकीर्तन है।आयोजक कर्ता समाज सेवि जसवंत चौहान ने बताया कि श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का यह उत्सव 20 अप्रेल को यज्ञ एवं भंडारे के साथ संपन्न होगा।उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने से हम समाज में फैली हुई कुरीतियों से हमेशा दूर रह सकते हैं। युवा पीढ़ी को श्रीमद्भागवत कथा के साथ जोड़ना चाहिए तभी मजबूत समाज की स्थापना होगी।व्यास पीठ पर विराजमान पंडित राजेन्द्र प्रशाद ने बताया कि ईश्वर की उपासना कभी भी व्यर्थ नहीं होती चाहे भयपूर्वक करें या भयमुक्त होकर वो सार्थक ही होता है। इसलिए सुख, दुःख, निराशा या उत्साह कभी भी हो और जब कोई मार्ग न सूझे तब ईश्वर की उपासना ही एकमात्र उपाय है।इस अवसर पर संजीव चौहान दाता, प्रमोद चौहान,बसंत चौहान,पवन चौहान,रामसिंह चौहान,कुलवंत सिंह चौहान,उमेश दत्त भारद्वाज,प्रियवृत सिंह,भास्कर चौहान,हिमांशु चौहान,छोटन चौहान, लक्ष्य चौहान,नीरज चौहान,दिनेश चौहान मांगा, नरेश वर्मा आदि भक्त जन उपस्थित रहे।

You may have missed

Share