December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून मे 13 मई से 16 मई तक रहेगी “श्री अन्न महोत्सव ” की धूम, विभिन्न स्टालो का रहेगा जमावड़ा,सांस्कृतिक विभाग के कलाकार बिखेरेगें अपनी अपनी कला के रंग।

कृषि विभाग उत्तराखण्ड राजधानी मे “श्री अन्न महोत्सव 2023” का आयोजन सर्वे आफ इंडिया हाथीबडकला स्टेडियम मे आयोजित कर रहा है जी 13 मई से 16 मई 2023 तक चलेगा जिसके मुख्य आकर्षण मोटे आनाज की उपयोगिता और पौष्टिकता ,हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट उत्पादनो की प्रदर्शनी, मिलेट से बने पकवान और व्यंजनो के स्टॉल, साथ ही उतराखण्ड संस्कृति विभाग के कलाकारो द्वारा संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।

You may have missed

Share