देवो के देव महादेव श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर मे सायं काल में श्रद्धालुओं व सेवादारों के सहयोग से मंदिर प्रांगण में रंग-बिरंगे सूजी से बने विशेष रंगों से नंदीगण पर विराजमान शिव पार्वती स्वरूप में भव्य दर्शन सभी को आकर्षित कर रहे थे
रात्रि में जब श्रद्धालुओं व सेवादारों ने पवित्र दीपक प्रज्वलित किए तो मंदिर प्रांगण जगमग जगमग हो गया इस अवसर पर रंगोली संयोजक परवीन बंसल व रजनीश यादव ने अवगत करवाया की विद्वान आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर भगवान भोलेनाथ का आह्वान ध्यान किया गया इस अवसर पर जोरदार जयघोष से समस्त वातावरण शिवमय हो गया
सभी को हलवे का प्रसाद वितरित किया गया
मध्य रात्रि में होगा सामूहिक महा रुद्राभिषेक
इसके पश्चात आज मध्यरात्रि में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का हरिद्वार से लाए पवित्र गंगाजल के साथ ही दूध दही घी शक्कर पंचामृत गन्ने का रस जूस इत्यादि से श्री रुद्री पाठो के वैदिक मंत्रोचार के साथ सामूहिक महा रुद्राभिषेक किया जायेगा इसके पश्चात उन्हें पत्र पुष्प बिल्वपत्र पुष्प माला वस्त्र वस्त्र भांग धतूरा मिष्ठान नारियल जनेऊ पान सुपारी लौंग इलाइची इत्यादि बैठकर पवित्र धूप दीप से आरती दर्शाई गई मध्य रात्रि से प्रारंभ हुआ रुद्राभिषेक प्रातः भोर तक चलता रहेगा इसके पश्चात आरती के बाद आम श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक प्रारंभ कर दिया गया बम बम भोले ओम नमः शिवाय के साथ ही महामृत्युंजय मंत्र से समस्त वातावरण भक्तिमय हो गया
कुंतलो दूध होगा प्रसाद स्वरूप वितरण
सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को केसर युक्त दूध का प्रसाद वितरित किया जाएगा
पवित्र गंगाजल श्रद्धालुओं को भी होगा वितरित
18 फरवरी 2023 शिवरात्रि को होगी मध्य रात्रि में भस्म आरती
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने अवगत करवाया की शिवरात्रि की मध्यरात्रि में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का विशेष भस्म से श्रृंगार कर उनकी भस्म आरती की जाएगी और भक्तों को मखाने की खीर का प्रसाद वितरित किया जाएगा
इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी प्रवीण बंसल रजनीश यादव विक्की गोयल अनुराग अग्रवाल एडवोकेट राजकुमार गुप्ता नरेंद्र ठाकुर दिलीप सैनी दिवाकर अग्रवाल दीपक मित्तल शैलेंद्र सिंगल दीपक सिंघल रजनीश यादव परवीन प्रदीप गोयल प्रीति गुप्ता कांता अग्रवाल सोहन लाल गर्ग आदि सेवादार व श्रद्धालु उपस्थित रहे।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का 50वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
भारी बारिश के बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड़ पर, हर खतरनाक नदी नाले और दरकते पहाड़ो से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए लोगो को कर रही जागरूक, एसएसपी नैनीताल हर संवेदनशील इलाकों की पल पल ले रहे खबर !
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू