September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

आजीवन कारावास का भय दिखा ठग लिये दस लाख,डीजीपी के नाम का दिखा रहा था डर ,अब खुद खा रहा है जेल की हवा।

श्री सतीश कुमार पुत्र श्री अनन्तराम, निवासी- ग्राम ढकरानी, विकासनगर, देहरादून ने अपने सहयोगी संजय सिह कटारिया के द्वारा कोतवाली विकासनगर पर आकर एक किता तहरीर बाबत 01 दौलत सिह कुंवर पुत्र भूपाल सिह निवासी केसरी बिहार वार्ड न011 थाना विकासनगर देहरादून 02- शिवम पुत्र दौलत सिह कुंवर निवासी केसरी बिहार वार्ड न011थाना विकासनगर देहरादून के द्वारा वादी व इसके साथी को थाना प्रेमनगर मे पंजीकृत मु0अ0स0173/2021 धारा 420/406/467/468/ 471/120बी भादवि के अभियोग मे पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एंव पुलिस के अन्य उच्चाधिकारीयो के नाम पर डरा धमका कर डोनेशन के नाम पर रुपये ऐठने एंव उपरोक्त अपराध मे आजीवन कारवास का भय दिखाकर अलग अलग तिथियो मे मिली भगत कर 10 लाख रुपये की धनराशी ऐंठे तथा वादी व उसके साथी द्वारा रुपये वापस मांगने पर गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे दाखिल किया जिस सम्बन्ध मे कोतवाली विकासनगर पर धारा 420/389/504/506/120बी भादवि पंजीकृत किया गया । अभि0 दौलत सिह कुंवर उपरोक्त को दिनांक 07.02.2023 को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया मा0न्याया0 से अभि0 दौलत कुंवर को न्यायिक अभिरक्षा मे जिलाकारागार सुद्धोवाला दाखिल किया गया । व अभि0शिवम पुत्र दोलत कुंवर निवासी उपरोक्त वांछित चल रहा था ।
दिनांक 07.02.2023 को वांछित अभि0 शिवम पुत्र दौलत सिह कुंवर निवासी केसरी बिहार वार्ड न011 थाना विकासनगर देहरादून को उक्त अपराध मे गिरफ्तार किया गया आज अभि0 को मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

शिवम पुत्र दौलत सिह कुंवर निवासी ग्राम बिजनु पो0बरौथा तहसिल चकराता जनपद देहरादून हाल पता केसरी बिहार वार्ड न011थाना विकासनगर देहरादून उम्र 22 वर्ष ।

*आपराधिक इतिहास अभि0:-*

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

*अभि0 से बरामदगी:-*

1- 12000/- रुपये
2- घटना मे प्रयुक्त एक आल्टोकार न0 UP 32 BY-4837
3- थाना प्रेमनगर पर पंजीकृत मु0अ0स0 173/2021 धारा 420/467/468/471/409/120बी भादवि से सम्बन्धित दस्तावेज

You may have missed

Share