पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा थाना क्षेत्र में *सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने हेतु आदेश निर्देश निर्गत* किए गए हैं ! उक्त *आदेश निर्देशों* के पालन में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली डालनवाला द्वारा* थाना क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध गुंडा / गैंगस्टर अधिनियम के कार्यवाही करने हेतु प्राप्त आदेश निर्देशों से सभी को सूचित कर थाना क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही प्रचलित है।
उक्त क्रम में *मौ0 सारिक पुत्र मौ0 यामीन निवासी 69 इंदर रोड निकट खान वाली गली थाना डालनवाला देहरादून* जो अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं बिक्री के अभियोग में कई बार जेल जा चुका है एवं सक्रिय है के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर ठोस पैरवी कर *श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जनपद देहरादून द्वारा 06 माह का जिला बदर नोटिस निर्गत* किया गया उक्त के पालन में *
*अभियुक्त मोहम्मद शारिक पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी 69 इंदौर रोड निकट खान वाली गली थाना डालनवाला देहरादून*
को दिनांक 27 मई 23 को जिला बदर की कार्यवाही कर जनपद की सीमा से बाहर किया गया । अन्य सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रचलित है।
More Stories
कैण्ट क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, 1 शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 4 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी, नगदी व अन्य सामान हुआ बरामद
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक उत्तराखंड में लगेगा स्वास्थ्य का महाकुंभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने संभाली कमान, प्रदेशभर में स्वास्थ्य पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए भारत सरकार की अंतरमंत्रालयीय टीम ने हवाई सर्वे कर किया विस्तृत सर्वेक्षण, टीम ने थराली के चेपड़ो, कोटदीप, राडीबगड़ और देवाल के मोपाटा सहित नंदानगर क्षेत्र में हो रहें भू-धसाव का किया हवाई सर्वे