राजधानी देहरादून के जोगीवाले क्षेत्र मे मां शाकम्भरी अस्पताल के नाम से चल रहा ये तीन मंजिला हॉस्पिटल आज अखाड़ नजर आ रहा है कारण यहा पर काम कर रही लडकी के साथ हुई छेडछाड बन गया प्राप्त सूचना के अनुसार पिछ्ले कुछ पहले ही हरिद्वार से ऐएनएम का कोर्स कर के नौकरी करने वाली लडकी के साथ अस्पताल की मालिक पूजा वर्मा के पति राजीव ने इस लडकी को अपने आफिस मे बुलाकर शारीरिक शोषण करने की कोशिश की जिसके बाद लडकी ने रोते हुए भागकर अपनी लाज बचाई जब इस बात का पता हिन्दू संगठन से जुडी महिलाओ को चला तो उनहोने सभी संगठनो को लेकर अस्पताल पर जमकर नारेबाजी की और आरोपी राजीव को बाहर बुलाने की मांग करने लगे लेकिन आरोपी के बजाय उसकी पत्नी डाक्टर पूजा वर्मा ने बाहर आकर संगठन के लोगो के साथ-साथ मीडिया कर्मीयो के साध भी बदसलूकी करनी शुरू कर दी मामला बढता देख पूजा वर्मा ने सभी को चेतावनी दी कि यदि सभी लोग यहा से नही गये तो वह आत्महत्या कर लेगी जिसके बाद माहौल गरमा गया और संगठन से जुडे लोगो ने हंगामा काटना चालू कर दिया जिसे मौके पर मौजूद पुलिस ने बडी सूझबूझ के साथ शान्त करा दिया और पीडिता से तहरीर लेने के बात मुकदमा कायम कर ठोस कार्रवाही करने आ आश्वासन दिया इस प्रदर्शन मे मीनू दीदान, नीलम त्यागी ,राज अलानी ,राधा धोनी ,सौरभ उनियाल अंशु केडियर ,मदन बिस्ट ,रोहित सहित सैकडो युवाओ और मातृशक्तियो ने भाग लिया।
More Stories
थाना मुनि के रेती पुलिस ने 5 खोये मोबाइए ढूंढ कर किये वापस !
भारी वर्षा के कारण उफ़ान पर आए नाले में बच्चों के बहने की सूचना पर दून पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ चलाया रेस्क्यू अभियान, एक बच्चे को किया सकुशल रेस्क्यू , एक अन्य बालक का शव बरामद
सैजी गांव में पौड़ी पुलिस की आपदा राहत और बचाव की मुहिम निरंतर जारी,गांव में जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लाना है मुख्य उद्देश्य, स्थानीय लोगो के साथ खाखी भी कंधे पर रख कर ढ़ो रही है सामान !